जिला मोगा में शिक्षा के क्षेत्र का लंबा चौड़ा विस्तार है। शिक्षा क्षेत्र के अनुसार जिला मोगा को कुल 6 ब्लॉक में बांटा गया है। जिसमें तहसील धर्मकोट में दो ब्लॉक, तहसील निहाल सिंह वाला में एक, तहसील बाघापुराना में एक व तहसील मोगा में दो ब्लॉक बनाए गए हैं. आप नीचे दर्शाये गए चार्ट के माध्यम से ये आसानी से समझ सकते हैं कि जिला मोगा में कितने सरकारी प्राइमरी स्कूल, कितने मिडिल स्कूल, कितने हाई स्कूल, कितने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व निजी स्कूल हैं :