logo
  • December 22, 2024
  • Last Update December 22, 2024 7:42 pm
  • India

Stay Connected

जिला मोगा, सेहत सुविधाओं की नजर से :

अगर सेहत सुविधाओं की दृष्टि से जिला मोगा को देखा जाये, तो यहाँ सेहत सुविधाओं का अच्छा खासा विस्तार है। जिला वासियों को बेहतर सेहत सुविधाएं देने के मकसद से समूचे जिले को कुल पांच ब्लॉक जिसमें ढुडीके, डरौली भाई, पत्तो हीरा सिंह, कोट-ई-सेखाँ व ठठी भाई आते हैं, में बांटा गया है। जिला मोगा में कुल 6 CHC (कम्युनिटी हेल्थ सेंटर) हैं, जो कि ढुडीके, डरौली भाई, निहाल सिंह वाला, बधनी कलां, कोट-ई-सेखाँ व बाघापुराना में स्तिथ है। इसी प्रकार जिले में कुल 23 PHC (प्राइमरी हेल्थ सेंटर) है जिसमें से 4 ढुडीके ब्लॉक में, 2 डरौली भाई ब्लॉक में, 4 पत्तो हीरा सिंह ब्लॉक में, 5 कोट-ई-सेखाँ ब्लॉक में जबकि 6 ठठी भाई ब्लॉक में स्थित है। इसके अलावा दो प्राइमरी हेल्थ सेंटर (PHC) शहरी क्षेत्र में भी हैं जो कि शहर के बगियाना बस्ती इलाका व दुनेके में स्थित है। इसी प्रकार जिले में कुल 122 सब सेंटर है जिसमें से 26 ढुडीके ब्लॉक में, 17 डरौली भाई ब्लॉक में, 24 पत्तों हीरा सिंह ब्लॉक में, 27 कोट-ई-सेखाँ ब्लॉक में जबकि 28 ठठी भाई ब्लॉक में स्तिथ है। जिले के सेहत विभाग के सर्वोच्च अधिकारी जिन्हें कि CMO (चीफ मैडिकल अधिकारी) कहा जाता है, जिसका कि कार्यभार इस वक्त डॉक्टर राजेश अत्री के पास है, उनका कार्यालय मोगा के सिविल हॉस्पिटल में हॉस्पिटल के सबसे पिछले पोर्शन, एडमिन ब्लॉक में है। इसके इलावा फिलहाल सिविल अस्पताल मोगा में एक SMO (सीनियर मैडिकल अधिकारी) डॉक्टर सुखप्रीत बराड़ कार्यरत है।

DR. RAJESH ATTRI

CMO (CHIEF MEDICAL OFFICER)

DR SUKHPREET BRAR

SMO (SENIOR MEDICAL OFFICER)

Stay Connected