
मोगा, 12 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की ओर से 22 दिसंबर को शहीदी पार्क में करवाए जा रहे सम्मेलन में महिला अग्रवाल सभा शिरकत करेगी। उक्त जानकारी महिला अग्रवाल सभा की जिलाध्यक्ष रिंकल गुप्ता ने दी। इस मौके पर उनके साथ महिला अग्रवाल सभा की सदस्य नीरू, अलका, सरोज, चंदन, रेखा, नवनीत, चंदन, निशा, नीरू, मोनिका, शालू और वेनिका भी मौजूद थी। रिंकल गुप्ता ने इन शब्दों का प्रगटावा अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के समागम का निमंत्रण कार्ड हासिल करते हुए प्रकट किए।

इस मौके पर परिषद के चेयरमैन राजेश शर्मा राजू व अध्यक्ष महेश गर्ग ने बताया कि इस सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक डा. प्रवीण भाई तोगड़िया कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि डा. प्रवीण हिंदू भाईचारे में एकता, आपसी प्रेम व धर्म का संदेश लेकर भारत यात्रा पर निकले हैं। उन्होने सभी को 22 दिसंबर के सम्मेलन में शिरत करने की अपील की।

