- December 22, 2024
- Last Update December 22, 2024 7:42 pm
- India
Stay Connected
GST विभाग की जिला मोगा की रूपरेखा :
जिला मोगा का GST विभाग का कार्यालय मिनी secretariat के Beas ब्लॉक की दूसरी मंजिल पर स्तिथ है। GST विभाग के हिसाब से देखा जाये तो जिला मोगा, फिरोजपुर डिवीज़न का एक हिस्सा है। GST विभाग के DCST (डिप्टी कमीश्नर सेल्स टैक्स), डिविजनल अधिकारी, फिरोजपुर में बैठते हैं। जिनके पास जिला मोगा, जिला फिरोजपुर, जिला फाज़िलका के साथ साथ जिला मुक्तसर का भी कार्यभार रहता है। DCST के बाद ACST (असिस्टेंट कमिश्नर सेल्स टैक्स) स्तर के अधिकारी आते हैं। जिनके पास एक जिले का स्वतंत्र कार्यभार रहता है। ACST के सहयोग के लिए अनेक STO (State Tax Officer) होते हैं. जिले के हिसाब से STO की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है। फिलहाल जिला मोगा में 4 STO तैनात हैं।
RANJIT SINGH
DEPUTY COMMISSIONER, SALES TAX
POONAM GARG
ASSISTANT COMMISSIONER, SALES TAX
CHAMAN LAL SINGLA
STATE TAX OFFICER
RAJNI BALA
STATE TAX OFFICER
MAHESH KUMAR GARG
STATE TAX OFFICER
MR. SUKHWINDER SINGH
STATE TAX OFFICER
EXCISE विभाग की रूपरेखा :
PAWANJIT SINGH
(DCE) DEPUTY COMMISSIONER EXCISE
VIKRAM DEV THAKUR
(ACE) ASSISTANT COMMISSIONER EXCISE
VIJAY KUMAR
(EO) EXCISE OFFICER