logo

अनमोल वैल्फेयर क्लब का 18वां सामूहिक कन्यदान ! क्लब, 166 जोड़ों का करवा चूका है कन्यादान: राजेश !!

अनमोल वैल्फेयर क्लब का 18वां सामूहिक कन्यदान ! क्लब, 166 जोड़ों का करवा चूका है कन्यादान: राजेश !!

मोगा, 7 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)

अनमोल वेलफेयर क्लब मोगा सिटी की तरफ से अध्यक्ष राजेश अरोड़ा की अगुवाई में प्रत्येक वर्ष की तरह इस साल भी 10 कन्याओं के सामूहिक कन्यादान समागम माघी रिर्जोट में आयोजित किए गए। इस समागम में संजीव कुमार सैनी, नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन विनोद बांसल, कांग्रेस की हलका इंचार्ज मालविका सूद सच्चर, अग्रवाल वूमेन सैल की भावना बांसल, नीनू बांसल, डा. राजीव गुप्ता, डा. विनीश गुप्ता, संदीप गुप्ता जिम्मी, लुधियाना ग्रुप आफ कालेज के महासचिव राजीव गुलाटी, हुकम सिंह, नगर सुधार ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दीपक अरोड़ा, समाज सेवी ललित धवन, श्री सालासर धाम कमेटी, पूर्व मेयर अक्षित जैन, राइस ब्रान डीलर एसोसिएशन, सुशील मिड्डा, विनोद गोयल काका, राजश्री शर्मा, ज्योति सर्जिकल के बलदेव सिंह, पार्षद मंजीत मान, समाज सेवा सोसायटी के अध्यक्ष गुरसेवक सिंह सन्यासी, खालसा सेवा सोसायटी के परमजोत सिंह खालसा, जोगिंदर पाल जिंदल, सुमित पुजाना, अरोड़ा महासभा के संजीव नरूला, पार्षद रीमा सूद, डा. नवीन सूद, परव बांसल, अमरीश भंडारी, पार्षद मंजीत धम्मू, शिव टंडन, नरेश बोहत, अमन मदान, प्रीत धम्मू, मनीष कुमार सहित गणमान्यों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।

क्लब के सामूहिक कन्यदान समागम की तस्वीरें।

इस मौके पर संजीव कुमार सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि गरीब लड़कियों का कन्यादान करना एवं जरूरतमंदों की सहायता करना, सबसे बड़ा पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि अनमोल वेलफेयर क्लब मोगा सिटी केवल धार्मिक कार्यों में ही नहीं, बल्कि समाज सेवा के कार्यों में भी शहर एवं समाज में अपनी पहचान रखता है। जिसके लिए समूह क्लब के सदस्य बधाई के पात्र हैं। क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा, सरप्रस्त हरि सिंगला, चेयरमैन सुरिंदर तायल पिंटू, सचिव विवेक मजीठिया, खजांची एडवोकेट प्रवीण सचदेवा, रमिकांत जैन, गौरव जिंदल, प्रहलाद कालड़ा, हरप्रीत सिंह, अमन कालड़ा, सुशांत मजीठिया, संजीव नरूला, अजय कथूरिया, अमन मेहंदी, हरीश गोयल, मानव कालड़ा, सन्नी कपूर, अक्षय गुलाटी, प्रिंस गाबा, गगनदीप मित्तल, सोनू मजीठिया, गौरव कुमार बाघापुराना, जगचनन जग्गी, विशाल ढींगरा, कपिल कपूर, सचिन मोंगा, दीपक शर्मा, पवन आहूजा, अश्विनी आहूजा, अशोक अरोड़ा, धीरज सूद, मोहित कोछड़ आदि सदस्यों द्वारा भी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया। 

मोगा के मेन बाजार स्थित गुरुद्वारा बीबी काहन कौर साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पावन हजूरी में नवविवाहित जोड़ों के आनंदकारज करवाए गए। जबकि समागम स्थल पर नवविवाहित जोड़ों की वरमाला करवाई गई। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष राजेश अरोड़ा ने कहा कि क्लब का यह 18वां सामूहिक कन्यादान समागम है। अब तक क्लब द्वारा 166 जोड़ों का सामूहिक कन्यादान समागम करवाए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 1989 में जब क्लब का गठन किया गया था, तब क्लब में छह सदस्य थे, जो बढ़कर 55 हो चुके हैं। पिछले 36 वर्षों से क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष मां भगवती का विशाल जागरण करवाया जाता है। इसके साथ ही प्रत्येक वर्ष गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को राहत देने के लिए सामूहिक कन्यादान समागम करवाने के इस नेक कार्य में शहर की प्रमुख समाज सेवी एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा भरपूर सहयोग दिया जाता है। क्लब द्वारा रक्तदान कैंपों का आयोजन करके लगभग 493 के करीब रक्तदान एकत्रित करके सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में दान किया गया है। उन्होंने कहा कि क्लब का मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा को समर्पित सामाजिक कार्य करना है। जिसके लिए समय समय पर ऐसे कार्य किए जाते हैं। समागम में, इस कार्य में सहयोग देने वाले सहयोगी सज्जनों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!