

मोगा 25 अप्रैल (मुनीश जिन्दल/ अशोक मौर्या)
कोटकपूरा रोड स्थित मां बगलामुखी यगशाला में हर वीरवार की तरह इस वीरवार भी विशेष हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। मां बगलामुखी यगशाला के संस्थापक आचार्य नंदलाल शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए इस हवन यज्ञ मौके उन्होंने कहा कि मां बगलामुखी कलयुग की महान शक्ति है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, यह माना जाता है कि जो भक्त देवी बगलामुखी की पूजा करते हैं, वे अपने शत्रुओं पर सम्पूर्ण नियंत्रण पा कर उनसे छुटकारा पा लेते हैं। देवी, व्यक्ति को उसकी भावनाओं और व्यवहार पर नियंत्रण की भावना भी प्रदान करती है। अर्थात् क्रोध, मन के आवेग, जीभ और खाने की आदतों पर आत्म साक्षात्कार और योग की प्रक्रिया में, इस तरह के नियंत्रण की महत्वपूर्ण आवश्यकता है।

एक संयुक्त तस्वीर मौके, मां बगलामुखी के भगत।
इस मौके पर महेश बांसल, दीपक पुरी, सोनू धवन, रिंकू मिगलानी, श्याम मांगा, अमन मदान, जग चानन जग्गी, भारत भूषण, रणजीत सिंह, सुखदेव सांवरा, धर्मेंद्र भजन गायक, राजेंद्र मिड्ढा, तुलसी देवी, सनी खन्ना, संजीव खन्ना आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर आचार्य नंदलाल शर्मा, मीडिया के रूबरू हुए व उन्होंने बताया कि मां बगलामुखी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।