

मोगा, 26 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
वार्ड नंबर 43, बग्गेयाना बस्ती में, शनिवार को 11 लाख रुपए की लागत से सड़कों पर प्रीमिक्स डालने के कार्य की शुरूआत हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा करवाई गई। इस मौके पर मेयर बलजीत सिंह चानी, गुरप्रीत सिंह, अजय कुमार, डा. राजू, पार्षद जसविंदर सिंह, पार्षद जगदीप सिंह के अलावा वार्ड निवासी मौजूद थे। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप ने कहा कि मोगा हलके के निवासियों से पंजाब की मान सरकार द्वारा किए गए वेदों को एक एक करके, पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोगा हलके के वार्डो के विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। उन्होंने मोगा निवासियों को कहा कि अगर उन्हें कोई समस्या पेश आयति है, तो वे उनके ध्यान में लाएं, ताकि उसका पहल के अधार पर समाधान किया जा सके। इस मौके पर वार्ड निवासियों ने हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा का विकास कार्यों की शुरूआत करने पर धन्यवाद किया।

