

मोगा 28 अप्रैल (मुनीश जिन्दल)
लायंस क्लब मोगा रॉयल की वर्ष 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी घोषित हो गई है। जिसके अनुसार, अब 1 जुलाई से नवीन सिंगला बतौर क्लब के प्रधान अपना कार्यभार संभालेंगे। इसके इलावा संजीव सिंगला को सचिव, बंवारी लाल ढींगरा को खजांची, राजेश वर्मा को पीआरओ, वनीत बंसल को उप प्रधान, बॉबी कंडा को संयुक्त सचिव नियुक्त किया गया है। नवीन सिंगला ने क्लब के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे क्लब को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने विशवास दिलाया कि सामाजिक भलाई के कार्यो को प्राथमिकता दी जाएगी और क्लब के अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मुताबिक़ भी अनेक सराहनीय प्रोजेक्ट्स लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा चेकअप कैंप और ऑपरेशन कैंप का आयोजन भी किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों की सहायता की जा सके। उन्होंने विशवास दिलाया कि नई कार्यकारिणी समाज सेवा के क्षेत्र में नयी मिसाल कायम करेगी। इस मौके पर मौजूद सदस्यों ने एक बार फिर से क्लब के मंतव्य को दोहराया कि ‘लायंस क्लब मोगा रॉयल, हम सेवा के लिए समर्पित हैं’। और क्लब के समाज सेवा के कार्य, क्लब ने नाम को, समाज में गौरवान्वित करेंगे।

लायंस क्लब मोगा रॉयल के सदस्य, एक संयुक्त तस्वीर मौके।
इस अवसर पर क्लब के सदस्य राजीव गुलाटी, सुरिंदर सिंगला, विकास बांसल, अमन कंसल, संजीव शर्मा, बॉबी सचदेवा, हैरी जिंदल, विकास सिंगला, मनोज गर्ग, विजय अरोड़ा, जेड ग्रोवर, अजय कटारिया, संजीव कौड़ा, बॉबी कांबोज, संजीव आहूजा, नवनीत गर्ग, राकेश गर्ग, शम्मी अरोड़ा और रघु जिन्दल भी उपस्थित थे, जिन्होंने क्लब की नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए विशवास दिलाया कि वे संस्था को और उंचाईयों पर ले जाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

