

मोगा, 2 मई (मुनीश जिन्दल)
“पंजाब सरकार पानी के मुद्धे पर राज्य के लोगों को गुमराह कर रही है। क्योंकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साबका उप मुख्यमंत्री सिसोदिया तथा दूसरे मंत्री जैन पर 2 हजार करोड़ रुपए का एक और मामला दर्ज होने के डर से पंजाब में बदनामी से बचने के लिए पानी का बहाना बना रही है, ताकि लोगों का ध्यान भ्रष्टाचार के लगे आरोपों से हटाकर भाजपा को बदनाम किया जा सके”। उक्त विचार, भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग ने जिला दफ्तर में पदाधिकारियों के साथ बैठक करते हुए प्रकट किए। इस अवसर पर उपाध्यक्ष सोनी मंगला, अजीतवाल मंडल अध्यक्ष अमरीक सिंह, जिला सचिव राजेन्द्र गाबा, आफिस इंचार्ज जतिंदर चड्ढा, हेमंत सूद, महिला मोर्चा सचिव गोल्डी कौर आदि उपस्थित थे।
डा.सीमांत गर्ग ने कहा कि जब भाखड़ा डैम प्रबंधक बोर्ड द्वारा बैठक बुलाई गई थी, तो वहां पर जो मुद्दे रखे गए थे, उन मुद्धों पर मुख्यमंत्री ने कोई भी बात नहीं की, बल्कि हरियाणा के विधानसभा चुनावों में कई रैलियों में बोलते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री ने हरियाणा को पूरा पानी देने की घोषणा की थी। इसके अलावा उन्होंने जो सुप्रीम कोर्ट में सतलुज यमुना नहर का मामला चल रहा था, उसमें भी सरकार की तरफ से कहा था, कि हम तो नहर बनाने को तैयार हैं। लेकिन भाजपा व विरोधी दल नहर बनाने का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो पंजाब के पानियों की रखवाली कर सकती है। क्योंकि बाकी पार्टियां समय समय पर हरियाणा के चुनावों में लोगों की वोटें लेने के लिए वहां पर अलग व पंजाब में वोटें लेने के लिए, अलग बयान देते हैं। जबकि भाजपा का स्टैंड साफ है कि कानून के मुताबिक जिस राज्य का भी जितना हक बनता है उसको उतना पानी मिलना चाहिए तथा पंजाब के पास किसी को देने के लिए अधिक पानी नहीं है। उन्होंने कहा कि पानियों का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है। यदि किसी को भी पानियों के बारे में कोई शिकायत है, तो वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता कि वह भाखड़ा प्रबंधक बोर्ड के दफ्तर को ताला लगाएं या उनके काम में कोई रुकावट डाले। क्योंकि यदि उनका काम रुकेगा, तो पूरा पंजाब अंधेरे में डूब जाएगा, जिसकी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी। उन्होंने कहा कि 2022 में विधानसभा चुनाव हुए थे, तब से लेकर आज तक पंजाब के मुख्यमंत्री ने ऐसी कोई बात नहीं उठाई, लेकिन अब लोगों का ध्यान दिल्ली में हुए भ्रष्टाचार से हटाने के लिए पानी का मुद्धा छोड़कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब आम आादमी पार्टी ने जो किसानों पर जुल्म किया तथा उनके सामान को खुर्दबुर्द करने में भूमिका निभाई। जिस कारण किसान इनके विरुद्ध गांवों में रोष प्रदर्शन कर रहे हैं तथा आम आदमी पार्टी की छवि पंजाब में दिन प्रतिदिन खराब हो रही है। इसलिए किसानों की सस्ती हमदर्दी लेने के लिए यह पानी का मुद्धा, आम आदमी पार्टी ने छोड़ा है। उन्होंने कहा कि पंजाब के पानियों की रखवाली के लिए पंजाब भाजपा की समूह लीडरशिप का स्टैंड साफ है कि पंजाब के पानी की एक बूंद भी किसी को नहीं दी जाएगी तथा पंजाब का पानी पंजाब के किसानों को ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को आम आदमी पार्टी के बहकावे में नहीं आना चाहिए। क्योंकि उन्होंने जो दिल्ली में दस वर्ष से अधिक सत्ता का सुख भोगकर भ्रष्टाचार किए हैं, उन भ्रष्टाचारों के मामले अब उजागर हो रहे हैं तथा आम आदमी पार्टी अपनी छवि बचाने के लिए ऐसे हथकंडे अपनाकर लोगों को गुमराह कर, अपनी खोई हुई छवि को नहीं बचा सकती।

