
मोगा, 14 मई (मुनीश जिन्दल)
विधानसभा हलका मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने वार्ड नंबर 24 के अंतर्गत पड़ते गाहला पैलेस से साधा वाली बस्ती, गिल रोड तक 16 लाख 10 हजार रुपए की लागत से सड़क पर प्रीमिक्स डालने का कार्य शुरू करवाया। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप ने कहा कि उनका मुख्य मकसद अपने हलके का सर्वपक्षीय विकास करना है तथा विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर वार्ड निवासियों ने विधायक अमनदीप को सिरोपा भेंट करके सड़कों का कार्य शुरू करवाने के लिए उनका धन्यवाद करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर पार्षद तेजेन्द्र सिंह सोनू, पार्षद अरविंदर सिंह हैप्पी कानपुरिया, पार्षद जगदीप सिंह जग्गू, अमरजीत मटवानी, अमनदीप सिंह, जगरूप सिंह, पार्षद भरत गुप्ता, पिंटू गिल के अलावा वार्ड निवासी मौजूद थे।

