logo

आप की लैंड पुलिंग नीति, पंजाब व किसानों को करेगी बर्बाद : अनिल सरीन !!

आप की लैंड पुलिंग नीति, पंजाब व किसानों को करेगी बर्बाद : अनिल सरीन !!

मोगा, 4 जुलाई (मुनीश जिन्दल)

“आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार द्वारा दिल्ली आप पार्टी के नेताओं के इशारे पर जो पंजाब की 40 हजार एकड़ से अधिक जमीन को लैंड पुलिंग पालिसी के तहत एक्वायर करने की योजना का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, वह पंजाब का विकास नहीं, बल्कि पंजाब व पंजाब की किसानी को बर्बाद करने की पालिसी है, जिसको किसी कीमत पर भाजपा लागू नहीं होने देगी तथा पंजाब की जमीन व किसानी को बचाने के लिए भाजपा पंजाबियों व किसानों के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी तथा पंजाब की जमीन को लूटने नहीं दिया जाएगा”। उक्त विचार भाजपा के प्रदेश महासचिव अनिल सरीन ने भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग के नेतृत्व में स्थानीय दाना मण्डी स्तिथ भाजपा जिला दफ्तर में आयोजित भाजपा के सीनियर नेताओं की बैठक को संबोधित करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रकट किए। 

इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग, सीनियर नेता निधड़क सिंह बराड़, पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल, महामंत्री मुख्तयार सिंह, महामंत्री विक्की सितारा, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शर्मा, आई.टी. सैल के इंचार्ज मुकेश शर्मा, जतिंदर चड्ढा, हेमंत सूद आदि उपस्थित थे। भाजपा के प्रदेश महासचिव अनिल सरीन ने कहा कि आम आदमी पार्टी की लैंड पुलिंग नीति अब लैंड फुलिंग नीति बनकर किसानों व पंजाब को बर्बाद करने की नीति है। उन्होंने कहा कि पंजाब में कोई जनसंख्या आगे बढ़ने वाली नहीं है तथा न ही पंजाब में कोई इंडस्ट्री आ रही है तथा यह जो योजना लैंड पुलिंग वाली बनाई गई है यह बड़े बड़े उद्योगपतियों को पंजाब की 40 हजार से अधिक एकड़ जमीन को बेचकर अरबों रुपए का घोटाला करने की नीति है। उन्होंने कहा कि लैंड पुलिंग नीति से पंजाब का जो विकास करने की बाते कहीं जा रही है वह बिल्कुल बेबुनियाद है। जबकि लैंड पुलिंग नीति के तहत यह देश का बड़ा घोटाला तथा भ्रष्टाचार फ्राड साबित होगा। उन्होंने कहा कि 40 हजार से अधिक एकड़ जमीन लैंड पुलिंग में लाने से पंजाब का डेढ़ लाख टन धान व गेहूं की पैदावार को नुकसान पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि लैंड पुलिंग पालिसी के तहत किसानों को एक पैसा भी नहीं दिया जाएगा तथा उसमें केवल किसानों को 200 गज का कामर्शियल प्लाट तथा हजार गज का रैंजीडेंशियल प्लाट देने की बात कही जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसान को अपना बच्चा विदेश भेजने के लिए या  किसी बच्चे की शादी के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है, तो वह अपनी जमीन पर कर्जा ले लेता है लेकिन जब जमीन ही चली गई तो किसान खाली बैठकर क्या करेगा। 

उन्होंने कहा कि जब लैंड पुलिंग के तहत जमीन ही बेच दी तो किसान अपने खेत में भी नहीं जा सकेगा तथा न ही उस जमीन की सी.एल.यू. तथा रजिस्ट्री हो सकेगी। उन्होंने कहा कि जो किसानों को कहा जा रहा है कि जो अपनी इच्छा अनुसार जमीन देना चाहे वह दे सकता है, जो न देना चाहे उसकी जमीन नहीं ली जाएगी। उन्होंने कहा कि यह भी गलत है, जब पूरी जमीन ही लैंड पुलिंग में आ गई तो एक किसान की जमीन कैसे बच सकती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली से भारी वेतन पर पंजाब में व्यक्ति लाकर अफसर लगाए जा रहे हैं तथा हमारे मुख्यमंत्री तथा हमारे मंत्री सिर्फ मुखौटा बनकर ही रह गए हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लैंड पुलिंग की पालिसी जो लैंड फुलिंग दिखाई दे रही है उसको वापस ले, नहीं तो किसान व पंजाबी अपने संघर्ष द्वारा सरकार को लैंड पुलिंग पालिसी वापस लेने के लिए मजबूर करेंगे। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग ने कहा कि मोगा के नजदीक छह गांवों की 542 एकड़ जमीन जो लैंड पुलिंग में आ रही है, उसको भाजपा किसी कीमत पर भी लैंड पुलिंग में नहीं आने देगी तथा किसानों के साथ मिलकर बड़ा संघर्ष शुरू करेगी, ताकि किसानों को होने वाले भ्रष्टाचार व फ्राड से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा किसानों की भलाई तथा किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए कार्य किया है। भाजपा  किसानों की जमीन को बचाने के लिए तथा उनके संघर्ष में शामिल होकर किसानों को पूरा सहयोग देगी। इसके साथ ही अनिल सरीन, डा. सीमांत गर्ग व अन्य नेताओं ने शुक्रवार को मोगा के कस्बा कोटईसे खां में दिन दिहाड़े डाक्टर के अस्पताल जाकर डाक्टर को गोलियां मारने की घटना की सख्त शब्दों में निंदा की तथा कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था बिल्कुल खराब हो रही है तथा बेगुनाह लोगों को मारने की घटनाएं प्रतिदिन हो रही है, इसके लिए पंजाब सरकार को लोग माफ नहीं करेंगे। उन्होंने मैडिसिटी अस्पताल जाकर घायल डाक्टर का हालचाल जाना तथा उनकी अच्छी सेहत की कामना की।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!