
मोगा, 5 जुलाई (मुनीश जिन्दल)
बम-बम भोले डाक कांवड़ संघ की बैठक 9 न्यू टाउन स्थित बाला जी स्टूडियो में संपन्न हुई।

इस बैठक को संबोधित करते हुए कावड़ संघ के विनीत कुमार वीनू, आनंद कुमार जैन, अमित मित्तल, रोहित शर्मा ने कहा कि 25वीं डाक कावड़ यात्रा के लिए कांवड़ियों का जत्था गंगाजल लाने के लिए 18 जुलाई शाम को भारत माता मंदिर से हरिद्वार के लिए रवाना होगा। उन्होंने कहा कि हरिद्वार से 20 जुलाई को हरकी पौड़ी से पावन गंगाजल भरकर 72 घंटे में पैदल कांवड़ियों का ये जत्था मोगा में 23 जुलाई को पहुंचेगा। मोगा शहर में कावडिय़ों के जत्थे के प्रवेश होने पर फूलों की वर्षा करके शहर वासियों की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा तथा शहर में काविड़यों के आगमन पर धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि बम बम भोले डाक कांवड़ संघ की 25 वीं डाक कांवड़ यात्रा के लिए शहर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं व शहर वासियों की ओर से कांवड़ियों के जत्थे के स्वागत के लिए जगह जगह फल, दूध, लस्सी, ठंडे मीठे जल की छबील लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कावड़ यात्रा को लेकर कांवड़ियों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। इस बार 100 से ज्यादा कांवड़िए गंगाजल लाने के लिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा की तैयारियां जोरशोर से जारी है। इस बैठक में विनीत कुमार वीनू, आनंद कुमार जैन, अमित मित्तल, रोहित शर्मा, प्रिंस कुमार, रूबी डी.जे, कपिल कपूर, रमन कौशल, सौरभ बजाज, साजन कुमार आदि कांवड़ संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।