logo

पंजाब में हर परिवार को मिलेगा 10 लाख का वार्षिक मुफ्त इलाज : विधायक अमनदीप !!

पंजाब में हर परिवार को मिलेगा 10 लाख का वार्षिक मुफ्त इलाज : विधायक अमनदीप !!

मोगा, 8 जुलाई (मुनीश जिन्दल)

“आप सुप्रीमो व दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा आज पंजाब निवासियों को बड़ी सौगात दी गई है। जिसके तहत अब पंजाब में हर परिवार का 10 लाख रुपए तक का मुफ्त वार्षिक इलाज होगा तथा सरकार के दावे अनुसार पंजाब का हर एक वासी इस स्कीम के तहत इलाज की सुविधा का हकदार होगा”। उक्त विचार आम आादमी पार्टी की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष, मालवा सेंट्रल मेन विंग की उपाध्यक्ष व विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रकट किए।

इस मौके पर विधायक अमनदीप ने आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का पंजाब निवासियों को दी गई मुफ्त इलाज सुविधा के लिए धन्यवाद किया। विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा की गई घोषणा के तहत इस स्कीम के तहत इलाज लेने के लिए कोई कागजी कार्रवाई में उलझना नहीं पड़ेगा। अगर आपके पास कार्ड बनाया नहीं होगा तो मौके पर आधार कार्ड या वोटर कार्ड दिखाकर रजिस्टर्ड करवाने उपरांत इलाज करवाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब के सारे सरकारी अस्पतालों सहित करीब 1500 निजी अस्पताल इसके तहत पंजाबियों का मुफ्त इलाज करेंगे। यह दावा पंजाब सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब के 65 लाख परिवारों को कैशलेश बीमा की योजना, सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में हर बीमारी का इलाज मुफ्त किया जाएगा, सरकारी कर्मचारी, आंगनवाड़ी, आशा वर्कर भी 100 प्रतिशत कवर होंगे। यह योजना तीन महीने में लागू की जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के हर एक व्यक्ति को मुख्यमंत्री सेहत कार्ड मिलेगा व सभी का इलाज पूरी तरह कैशलैस किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये स्कीम आम लोगों के लिए बड़ी सेहत सहूलियत साबित होगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा समय समय पर किए जा रहे हर एक एक वायदे को पूरा किया जा रहा है। जिसके चलते आज हर वर्ग पंजाब की भगवंत मान सरकार के साथ जुड़ रहा है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!