
मोगा 16 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)
बगियाना बस्ती में बने कम्युनिटी हॉल में बनाए जा रहे मोहल्ला क्लीनिक को लेकर इलाका वासियों में आक्रोश है, जिसके चलते मंगलवार को बड़ी संख्या में लोग शहर के तीन पार्षदों व अन्य मोहतवार लोगों की मौजूदगी में स्थानीय धर्मशाला में एकत्रित हुए। आइए पहले आप जरा इस मौके की वीडियो पर एक नजर डाल लें।
PANKAJ SOOD (CRO, STATE PRESIDENT)
इसके बाद इलाके के मोहतवार व्यक्ति भी मीडिया के रूबरू हुए। क्या कहना था उनका, आइए आप वो भी सुनलें।
SUKHVINDER KAUR
AMRJEET

वार्ड नंबर 34 के पार्षद हरी राम व वार्ड नंबर 42 के पार्षद गुड्डू ने भी मीडिया के समक्ष इस कम्युनिटी हॉल में बन रहे मोहल्ला क्लीनिक के प्रति अपना रोष जाहिर किया।
MC HARI RAM
MC GUDDU
मोगा टुडे न्यूज़ की टीम की ओर से जब इस संबंधी वार्ड नंबर 42 के साबका पार्षद गुरमिंदरजीत सिंह बबलू से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वे मंगलवार को शहर से बाहर थे। उन्होंने कहा कि मौजूदा पार्षद गुड्डू की ओर से कम्युनिटी हॉल के रखरखाव की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि उनके कार्यकाल में ऐसा नहीं था। इसके साथ ही बबलू ने वार्ड नंबर 42 के मौजूदा पार्षद गुड्डू पर आरोप लगाते हुए कहा कि गुड्डू ने तो 9 महीने पहले इस धर्मशाला की चाबी पुलिस स्टेशन खोलने के लिए पुलिस वालों को सौंप दी थी। तब भी उन्होंने आगे लगकर इलाके में पुलिस थाना आने से रुकवाया था। इसके इलावा बबलू ने कहा कि इलाके के लोगों ने विधायक अमनदीप अरोड़ा को यह जगह दिखाकर ही मोहल्ला क्लीनिक शुरू करवाया है। एसडीएम मोगा भी इस धर्मशाला का दौरा कर चुके हैं। मंगलवार को एकत्रित हुए लोगों को उन्होंने इलाके से बाहरी लोग बताया। जब हमारी टीम ने बबलू पर CRO के पंजाब प्रधान पंकज सूद द्वारा लगाए गए इल्जामों संबंधी सवाली किया गे, तो बबलू ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति उन पर किसी प्रकार का इल्जाम लगाता है, तो वह सोच समझकर लगाए। बबलू ने कहा कि मोहल्ला क्लिनिक खुलने से लोगों को सुविधा होगी जिसके चलते इसका काम जारी है।