
मोगा, 18 जुलाई (मुनीश जिन्दल)
वार्ड नंबर 50 के अंतर्गत पड़ती ग्रीन ग्रोवर वाली गली में 25 लाख रुपए की लागत से पीने वाले पानी की समबर्सिबल बोर के कार्य की शुरूआत हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा करवाई गई। इस मौके पर नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी, पार्षद जसविंदर सिंह काका के अलावा मोहल्ला निवासी, पार्टी वर्कर व वालंटियर मौजूद थे।

इस मौके पर विधायक अमनदीप ने कहा कि मोगा शहर के लोगों के साथ किए वायदे अनुसार तथा उनकी पीने वाले पानी की मांग को देखते हुए आज पार्षद जसविंदर सिंह काका के वार्ड 50 में समबर्सिबल बोर का काम शुरू करवाया गया है, ताकि लोगों को पीने वाले पानी की समस्या से कुछ राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि मोगा हलके के वार्डों के विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी वार्ड निवासी को कोई समस्या है, तो उनके ध्यान में लाई जाए, जिसका समाधान पहल के आधार पर करवाया जाएगा। इस मौके पर पार्षद जसविंदर सिंह काका व मोहल्ला निवासियों ने विधायक अमनदीप व मेयर बलजीत सिंह चानी का धन्यवाद किया।