logo

हाथ मलते रह गए लोग ! लाखों की इमारतें पलक झपकते हो गई स्वाहा !!

हाथ मलते रह गए लोग ! लाखों की इमारतें पलक झपकते हो गई स्वाहा !!

मोगा 21 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)

आइए पहले आप जरा एक नजर दुनेके गांव की इस वीडियो पर डाल लें।

अब आप जरा इन लोगों की भी सुनले, जिनकी कि ये इमारतें थी।

DALJEET KAUR

RAJNI BALA

VINEET GARG

GURDEEP KAUR

वैसे ज्यादातर मामला तो आपके समझ में आ ही गया होगा, लेकिन फिर भी हम आपको समझाते हैं कि आखिरकार मामला क्या है ? दरअसल ये जिस जगह पर आपने JCB मशीन चलते देखी है, यहाँ से भारत माला प्रोजेक्ट के तहत NH-105B प्रोजेक्ट गुजरना है। जो कि मोगा से होता हुआ जिला बठिंडा की और जायेगा। जिसके चलते ये जगह एक्वायर की जा रही है। जिसके चलते ही यहां विभागीय अधिकारियों के इलावा SPH संदीप सिंह मन्ड, DSP सिटी गुरप्रीत सिंह, अनेक इंस्पैक्टर रैंक के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में पंजाब पुलिस के अन्य अधिकारी व जवान मौजूद हैं। लोगों में आक्रोश है कि उन्हें इनकी जगह का पूरा मुआवजा नहीं दिया गया है, व ना ही इस कार्यवाही से पहले इन्हें कोई नोटिस जारी किया गया है। लेकिन अगर विभागीय अधिकारियों की मानें, तो इन संबंधित लोगों को उनकी जगह का बनता उचित मुआवजा दिया गया है। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों का ये भी कहना है कि इन लोगों को विभाग द्वारा नोटिस भेजे गए थे, लेकिन इन लोगों ने नोटिस नहीं लिए। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!