
मोगा, 26 जुलाई (मुनीश जिन्दल)
विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया के साथ स्थानीय बहोना चौंक स्थित इलाके गुरु चन्द्र नगर, हरगोबिंद नगर समेत अन्य प्रभावित इलाके का दौरा किया, जहां पर गत दिवस बहोना रोड वाली ड्रेन टूटने के चलते लोगों के घरों में पानी आने से छत्तों व घरों की दीवारों में दरारे आ गई थी।

आज तीसरे दिन डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया के साथ मिलकर विधायक डा. अमनदीप ने प्रभावित इलाकों का जायजा लिया तथा पानी की मार में आए परिवारों को राशन किट मुहैया करवाई। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप व डिप्टी कमिश्नर सागर सेतिया ने पीड़ित लोगों को विशवास दिलाया कि प्रशासन द्वारा लोगों को हर तरह की सहायता प्रदान की जाएगी। लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं आने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को अगर किसी भी प्रकार की समस्या पेश आती है तो उनके ध्यान में लाई जाए, ताकि पहल के आधार पर उसका समाधान करवाया जा सके।
इस मौके पर नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी, मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजिंदर सिंह रोडे सहित प्रशासनिक अधिकारी व नगर निगम के पार्षद भी मौजूद थे।