
मोगा 28 जुलाई, (मुनीश जिन्दल)
राज्य सरकार द्वारा किसानों के हित में बताकर पंजाब में लाई गई ‘लैंड पूलिंग’ पॉलिसी को पंजाब में झटका लगा है। इस बात का खुलासा किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के नेता सरवन सिंह पंधेर ने मीडिया के नाम जारी एक वीडियो के माध्यम से किया।

उन्होंने कहा कि किसान मजदूर मोर्चा भारत के बैनर तले अनेकों किसान जिला स्तर पर प्रदर्शन करते हुए जिलों के डिप्टी कमिश्नर को राज्य सरकार की इस लैंड पूलिंग पॉलिसी के विरोध में मांग पत्र देंगे। इस पॉलिसी में और क्या-क्या खामियां बताई किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने, आइए आप खुद ही सुनलें।

