logo

सेवा समिति संस्था ने माँ चिंतपूर्णी के भक्तों के लिए किए ख़ास इंतजाम : स्वतंत्र गुप्ता !!

सेवा समिति संस्था ने माँ चिंतपूर्णी के भक्तों के लिए किए ख़ास इंतजाम : स्वतंत्र गुप्ता !!

मोगा, 30 जुलाई (मुनीश जिन्दल)

सेवा समिति संस्था की ओर से पवित्र सावन के महीने दौरान लगने वाले महामाई के मेले में चिंतपूर्णी दरबार हिमाचल प्रदेश में जाने वाले भक्तों के लिए दवाईयों, रात्रि विश्राम व भंडारे का आयोजन कोटकपूरा रोड पावर ग्रिड के सामने किया गया, जिसमें दूर दराज से मां चिंतपूर्णी धाम को जाने वाले श्रद्धालुओं द्वारा लंगर प्रसाद ग्रहण करके विश्राम किया।

मेले मैय्या के चौथे दिन मां भगवती की चौंकी का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मुख्य पुजारी नंद लाल शर्मा द्वारा समाज सेवी स्वतंत्र राय गुप्ता के नेतृत्व में पूजा अर्चना की रस्म संपन्न की गई। इस दौरान भजन गायक वंश वधवा ने ‘तेरा लख-लख शुक्र मनाउंदे हां तेरा ही दित्ता खांदे हां….,’ ‘चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है’..आदि ..भेंटों पर समां बांधा। मां भगवती की चौंकी के समापन पर आरती करके यजमानों व श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया व उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सेवा समिति के चेयरमैन स्वतंत्र गुप्ता, अध्यक्ष खुशविंदर हांडा बिट्टा ने बताया कि मेला मैय्या दे समागम 1 अगस्त तक दिन रात चलेगा। रोजाना मां भगवती की चौंकी होगी। 2 अगस्त को मां चिंतपूर्णी का 31 वां वार्षिक जागरण होगा, जिसमें डिंपा रामगढिया फाज्लिका वाले मां भगवती का गुणगान करेंगे।

इस अवसर पर स्वतंत्र गुप्ता, खुशविंदर हांडा, हर्ष बांसल, राजेन्द्र सिंगला मोना, कुलदीप आस्ट्रेलिया, नरेश कुमार, राकेश बांसल, अरविंदर कुमार, रिंकू, राजकुमार चोपड़ा, नरेश कुमार लाला, मानिक गर्ग, त्रिलोचन सिंह, पप्पू सोढ़ी, पवन कुमार सिंगला, बिट्टू गांधी, गुरप्रीत सिंह, अनमोल, डा. कमल शर्मा के अलावा शहर निवासी मौजूद थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!