
मोगा 03 अगस्त, (मुनीश जिन्दल/ अशोक मौर्या)
भीषण गर्मी में अगर बिजली के लम्बे कट लगें, तो शायद ऐसी स्तिथि को सोचना ही आपको अंदर तक हिलाकर रख देगा। लेकिन इन दिनों कुछ यही स्थिति है मोगा के वार्ड नंबर 44 में पड़ते गुरु रामदास नगर की कुछ गलियों के लोगों की। गुरु राम दास नगर की गली नंबर 1, 2 और 3 के लोग इस भीषण गर्मी में बिजली बोर्ड की अनदेखी के चलते बिजली के लंबे कटों से जूझ रहे हैं। व रविवार सुबह तो उस समय हद ही हो गई, जब बिजली विभाग की ढीली कार्रवाई के चलते इस मोहल्ले के अनेकों लोग अपने घर की महिलाओं, बच्चों व बजुर्गों को लेकर (परिवार सहित) सड़कों पर आने को विवश हो गए व उन्होंने गुरु राम दास नगर के बाहर बने पुल के साथ लगती लिंक रोड, जो कि फिरोजपुर की और जाती है, पर पहिया जाम कर दिया। जिसके फलस्वरूप देखते ही देखते ट्रैफिक की लंबी कतारें लग गई। हलांकि इस वार्ड के पार्षद भी इस प्रदर्शन का हिस्सा थे, लेकिन गैर ‘आप’ के पार्षद होने के नाते, वे इस समस्या को हल करवाने में अक्षम ही नजर आए। लेकिन जब “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम द्वारा बिजली बोर्ड के संबंधित अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मोहल्ले के लोड को किसी अन्य लाइन से जोड़ा जा रहा है, जिसके चलते लाइट जल्द चालू हो जाएगी।
आईए पहले आप जरा मोहल्ला वासियों के प्रदर्शन की इस वीडियो पर एक नजर डाल लें।
मामला क्या है ? वह तो हम आपको समझा ही चुके हैं। लेकिन बिजली विभाग की इस अनदेखी के चलते लोगों में खासा आक्रोश है और ऐसी स्थिति तब है जब राज्य की सत्ताधारी सरकार विकास के नाम पर अपनी पीठ थपथपा रही है। लेकिन अगर हम बात जीरो ग्राउंड रियलिटी की करें, तो स्थिति, दावों से हटके है। जिसके चलते ही इस मोहल्ले के अनेकों लोगों को अपने परिवारों सहित इस चिलचिलाती धूप में अपने घरों से निकलकर सड़क जाम करनी पड़ी। क्या कहना था मोहल्ला वासियों का ? आप वो भी सुन लें।
KARAMJIT SINGH
GURPREET KAUR

BALBIR SINGH
VEERPAL KAUR
इस वार्ड के पार्षद मतवाल सिंह भी प्रदर्शन के समय अपने मोहल्ला वासियों का साथ देते नजर आए, और क्यूंकि वे अकाली दल के पार्षद हैं, इसलिए इस बिजली को दरुस्त करवाने में उन्होंने अपनी असमर्थता ही प्रकट की।
MATWAL SINGH (MC, WARD NO. 44)
इसके बाद जब हमारी “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम द्वारा बिजली बोर्ड के संबंधित एसडीओ जतिन सिंह से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि इन गलियों का लोड फीडर खराब हो गया था, जिसे कि अब इंडस्ट्रियल फीडर पर शिफ्ट करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी इस काम में लगे हुए हैं, इसी के चलते विभाग से परमिट भी लिए गए हैं और सुरक्षा के मद्देनजर इस वक्त तीनों फीडर बन्द हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोपहर तक बिजली सुचारू हो जाएगी।