
मोगा 14 अगस्त (मुनीश जिन्दल)
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डा. सीमांत गर्ग के नेतृत्व में स्थानीय गीता भवन से आपरेशन सिंधूर के सैनिकों को सम्मान देने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में नौजवान शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व जिला महामंत्री विक्की सितारा, मंडल अध्यक्ष अमित गुप्ता, सुखा सिंह, हेमंत सूद, जतिंदर चड्ढा, बलजीत सिंह, बलवंत सिंह, सुरिंदर सिंह, टोनी, राजेन्द्र गाबा, मेजर सिंह, अश्विनी, काला सिंह, शुभम, कर्तव्य, गोबिंद, स्वर्ण, कालू के अलावा बड़ी संख्या में नौजवान उपस्थित थे।

इस अवसर पर डा. सीमांत गर्ग व विक्की सितारा ने कहा कि 11 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हमारे निर्दोष 16 लोगों को पाकिस्तान के आतंकवादियों ने शहीद कर दिया था। जिस कारण रोष की लहर चल रही थी, देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश के करोड़ों लोगों की भावनाओं से प्रेरित होकर पाकिस्तान के साथ निर्णायक कार्रवाई करने के लिए तथा उन्हें सबक सिखाने के लिए पाकिस्तान में बने शिविरों पर हमला किया था तथा भारत ने अपना शौर्य दिखाकर पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों को खत्म किया था। जिसके बाद भाजपा ने पहले भी मई में शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली थी तथा अब भी स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर तिरंगा यात्रा निकाली, जो कि गीता भवन से शुरू होकर जवाहर नगर से अलग अलग स्थानों की परिक्रमा करते हुए गीता भवन में आकर संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि यात्रा में भारत माता की जय के नारे लगाते हुए हमारे शहीदों को सैल्यूट करते हुए इस यात्रा ने लोगों को जागरूक किया। डा. सीमांत गर्ग ने कहा कि यह गौरव की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री ने सख्त निर्णय लेकर जो आतंकवादियों की और से निरबतर बेकसूर भारतीय लोगों को मारने की क्वायद चल रही थी, उसको बंद करने का साहस दिखाया। उन्होंने कहा कि सेना के शौर्य को समर्पित यह यात्रा निकाली गई है, ताकि हमारे सैनिकों की हौसला अफजाई हो सके।