logo

पंचमुखी धाम मंदिर में गणेश विसर्जन से पहले मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, किया हवन यज्ञ व भंडारा

पंचमुखी धाम मंदिर में गणेश विसर्जन से पहले मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, किया हवन यज्ञ व भंडारा

मोगा, 7 सितंबर (मुनीश जिन्दल)

शहर के आरा रोड स्थित पंचमुखी धाम मंदिर मे पिछले दस दिनों से मनाए जा रहे गणेश महोत्सव में बीते दिन अनंत चौदस पर भगवान गणेश की प्रतिमा को जल विसर्जन से पहले मंदिर मे हवन यज्ञ करके भंडारा लगाया गया।

मंदिर के पुजारी पुष्पराज शर्मा के नेतृत्व मे मनोज टंडन, शिव टंडन, शंकर टंडन, रमन शाही, शुभम गुप्ता, सोनू ढींगरा, मनी जिंदल, विकास कौड़ा, रविंदर जिंदल, अमन मदान ने यज्ञ की अग्नि मे आहुतियां डालकर सर्व मंगल की कामना की। शिव टण्डन ने कहा कि अनंत चतुर्दशी, जिसे अनंत चौदस भी कहते हैं, गणेश उत्सव का अंतिम दिन होता है। यह पर्व भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है। इस दिन भगवान गणेश की प्रतिमाओं का जल विसर्जन किया जाता है। भक्तगण गाजे बाजे के साथ गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारे लगाते हुए खुशी खुशी गणपति को विदाई देते हैं। इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप की पूजा भी की जाती है। भक्त हाथ में चौदह गांठों वाला धागा अनंत बांधते हैं। यह धागा रक्षा और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। यह पर्व धार्मिक उत्साह, भक्ति और परंपराओं का सुंदर संगम है।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!