logo

लोक अदालत, 16 बैंच, 6500 मामले, 6000 का मौके पर निपटारा : इंचार्ज जिला जज बिशन सरूप

लोक अदालत, 16 बैंच, 6500 मामले, 6000 का मौके पर निपटारा : इंचार्ज जिला जज बिशन सरूप

मोगा 13 सितंबर, (मुनीश जिन्दल)

माननीय जज पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट कम चेयरमैन पंजाब राज कानूनी सेवा अथारिटी के अध्यक्ष अश्विनी कुमार मिश्रा व माननीय सचिव पंजाब राज्य कानूनी सेवा अथॉरिटी सुश्री नवजोत कौर के निर्देशों पर शनिवार को मोगा में लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस लोक अदालत के तहत सब डिवीजन बाघापुराना व निहाल सिंह वाला को मिलाकर कुल 16 बैंच स्थापित किए गए थे, जिनमें विभिन्न बेंच के पास कुल 6500 मामले आए थे, जिनमें से 6000 मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस मौके पर माननीय इंचार्ज जिला व सेशन जज बिशन सरूप ने डीएलएसए मोगा की सचिव किरण ज्योति के साथ जाकर विभिन्न अदालतों का दौरा किया व वहां विचार अधीन मामलों को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों के बीच खुद समझौते भी करवाए। पहले आप भी मौके की वीडियो पर एक नजर डाल लें।

इस मौके पर इंचार्ज जिला व सैशन जज बिशन सरूप ने विभिन्न अदालतों के बाहर खड़े लोगों के पास जाकर भी उनके मामलों संबंधी बातचीत की।

इधर इस मौके पर एक महिला कोमल, जिसका कि पिछले 2 वर्षों से अदालत में वैवाहिक विवाद चल रहा था, ने भी अपना इस लोक अदालत का तजुर्बा मीडिया से साझा किया।

इस मौके पर CJM मैडम शिल्पी गुप्ता ने लोक अदालत के फायदे बताते हुए बताया कि किस प्रकार लोक अदालत में आए मामलों में दोनों ही पक्षों के लिए जीत की स्थिति होती है। इसके साथ ही मैडम शिल्पी गुप्ता ने उनकी अदालत में आए कुछ मामले भी मीडिया से साझा किए।

CJM SHILPI GUPTA

इस अवसर पर इंचार्ज जिला एवं सैशन जज बिशन सरूप ने लोक अदालत संबंधी विस्तार पूर्वक जानकारी “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम से साझा करते हुए आम लोगों से बेवजह कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने से गुरेज करने की अपील की।

INCHARGE DJ BISHAN SAROOP

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!