
मोगा, 15 सितंबर (मुनीश जिन्दल)
महेश मुनि जी बोरे वाले की 20 वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय गीता सिनेमा के नजदीक महेश मुनि जी बोरे वाले की गौशाला में विशाल सत्संग, कीर्तन व भंडारे का आयोजन किया गया।

इस मौके पर सर्वप्रथम गौशाला कमेटी के सदस्यों ने राधा कृष्ण जी के दरबार में पूजा अर्चना की। इस दौरान संकट मोचन संकीर्तन मंडल रजि: मोगा के भजन गायकों ने राधे राधे बोल श्याम आएंगे.., श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेव..आदि भजनों का गुणगान करके आए हुए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। संकीर्तन की समाप्ति पर आरती करने के पश्चात आए हुए श्रद्धालुओं को भंडारे का प्रसाद वितरित किया गया।

