
मोगा, 29 अक्तूबर (मुनीश जिन्दल)
मोगा हलके की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने वार्ड नंबर 33 की पार्षद किरण हुंदल के नेतृत्व में 40 लाख रुपए की लागत से पत्ती रूपा, डाकखाने वाली गली, मजीठा चौक की गलियों में इंटरलाकिंग टाइल्स लगाने का कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर नगर निगम के मेयर बलजीत सिंह चानी, मार्केट कमेटी के चेयरमैन हरजिंदर सिंह रोडे, ब्लाक अध्यक्ष जगसीर हुंदल, अवतार सैंभी, राकेश मिड्डा के अलावा वार्ड निवासी व पार्टी वालंटियर मौजूद थे।

इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा व मेयर बलजीत सिंह चानी का वार्ड निवासियों व पार्षद किरण हुंदल द्वारा वार्ड के विकास कार्यों की शुरूआत करने पर धन्यवाद करते हुए उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने कहा कि वार्डों के विकास कार्यों को पहल के आधार पर करवाया जा रहा है। पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा दी गई ग्रांट के चलते मोगा शहर के वार्डों के विकास कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के वार्डों के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने मोगा शहर के निवासियों को कहा कि अगर उन्हें किसी प्रकार की समस्या पेश आती है तो उनके ध्यान में लाई जाए, ताकि उसका पहल के आधार पर हल करवाया जा सके। उन्होंने वार्ड निवासियों व पार्षद किरण हुंदल द्वारा दिए गए मान सम्मान के लिए उनका धन्यवाद किया।

