
मोगा, 1 नवंबर (मुनीश जिन्दल)
आईए, पहले आप एक नजर इस वीडियो पर डाल लें :
आपको बतादें कि समूह श्याम प्रेमियों द्वारा 2 नवंबर को पुरानी दाना मंडी भारत माता मंदिर के नजदीक चतुर्थ धार्मिक समागम ‘मन की बात, सांवरे के साथ’ आयोजित होने जा रहा है। इस उपलक्ष में शनिवार को शहर में भव्य निशान व कलश शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस भव्य निशान व कलश शोभा यात्रा में सुहागिन महिलाओं ने कलश तथा श्याम प्रेमियों ने निशान व पगड़ियों से शोभा यात्रा में भाग लिया। यह भव्य निशान व कलश शोभा यात्रा भारत माता मंदिर से शुरू होकर पुरानी सब्जी मंडी, रेलवे रोड, शाम लाल थापर चौक, मेन बाजार, देव होटल चौक, गिल्डन होटल से न्यू टाउन 1 नंबर, प्रताप रोड से होती हुई चैंबर रोड पर केदार नाथ धर्मशाला में जाकर संपन्न हुई।

इस शोभा यात्रा में खाटू नरेश की जय, श्याम प्यारे की जय, हारे के सहारे की जय के जयघोष लगाए गए। इस शोभा यात्रा की शुरूआत शहर के समूह श्याम प्रेमी दिनेश गुप्ता, प्रेम सिंगल,अंकुर गुप्ता, गगन मित्तल, अमित सिंगला, हनी अग्रवाल, साहिल सिंगला, पवन अग्रवाल, गगन मित्तल लुधियाना, देव कुमार, राजीव ढंड लुधियाना, दीपक गोयल, मनोज जिंदल, प्रेम जिंदल, एडवोकेट दीपक मनचंदा, रोहित सिंगला, नीलम गुप्ता, दीपिका गुप्ता, रेणु जिंदल, रिंपी सिंगला, ईशा अग्रवाल, रमिता सिंगला, सीमा मित्तल, नरेश साबू, गोपिका सिंगला, सीमा मित्तल, रमिता सिंगला, मोहित जिंदल, कांता अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, रितू बांसल, प्रेम जैन, स्वाती बांसल, वप्रुण गुप्ता, सोहन मंगला, पारुष गर्ग, सुदांशु ने हरी झंडी देकर की।
इस मौके पर शहर की धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के इलावा भारी संख्या में शहर की महिलाएं व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस दौरान पंडित महेन्द्र नारायण झा व नरेश साबू ने पूजा अर्चना की रस्म संपन्न करवाई। इस मौके पर भजन गायक सुखदेव सांवरा ने श्याम बाबा का गुणगान करके श्याम प्रेमियों को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर श्याम प्रेमियों ने बताया कि 2 नवंबर को चतुर्थ ‘मन की बात, सांवरे के साथ’ समागम के प्रति शहर व इलाका निवासियों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2 नवंबर को पुरानी दाना मंडी मोगा में आयोजित होने वाली भजन संध्या में शाम छह बजे से प्रभु इच्छा तक भजन गायकों द्वारा श्याम महिमा का गुणगान किया जाएगा। इस भजन संध्या में कलकत्ता के कारीगरों द्वारा श्याम प्रभु का भव्य दरबार सजाया जाएगा। रंग बिरंगी लाइटों से सुशोभित समागम स्थल पर श्रद्धालुओं के बैठने का प्रबंध होगा। भजन संध्या में मोगा में पहली बार भजन सम्राट शुभम रूपम कलकत्ता वाले, अधिष्ठा अनुष्का मध्य प्रदेश, भजन गायक युवी चोपड़ा यमुना नगर वाले, सुखदेव सांवरा मोगा वाले श्याम बाबा का गुणगान करेंगे व आए श्रद्धालुओं के लिए सारी रात भंडारे का आयोजन किया गया है।

