
मोगा 17 नवंबर (मुनीश जिन्दल)
डॉक्टर मथुरा दास परिवार व ब्राई एशिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से 16वां आंखों का निःशुल्क चेकअप व ऑपरेशन कैंप 30 नवंबर को स्थानीय सरकारी हस्प्ताल में लगाया जाएगा। इस कैम्प का फैंसला भारतीय जागृति मंच की हुई एक विशेष मीटिंग में लिया गया। मंच के मुख्य संस्थापक डॉक्टर दीपक कोछड़ की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मंच के चेयरमैन वेदव्यास कौंसिल व कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम दीप बंसल विशेष रूप से शामिल हुए।

इस अवसर पर डॉक्टर दीपक कोछड़ ने अपने सम्बोधन में कहा कि मंच लंबे समय से एक परिवार के रूप में समाजसेवी कार्य कर रहा है। उन्होंने मंच द्वारा किए जा रहे कार्यों संबंधी समीक्षा करते हुए कहा कि लंबे समय से मंच के सदस्यों का जुड़े रहना, अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने मंच के सभी सदस्यों का समय समय पर उनके अहम योगदान के लिए धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रेम दीप बंसल व वेदव्यास कांसल ने संयुक्त रूप से आंखों के कैंप संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि 30 नवंबर को डॉक्टर मथुरा दास सिविल अस्पताल में निःशुल्क मोतियाबिंद आंखों का ऑपरेशन व चेकअप कैंप लगाया जाएगा। नेत्र दृष्टि प्रसार व प्रोग्राम के अंतर्गत डॉक्टर मथुरा दास परिवार व ब्राई एशिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से लगने वाला ये 16वां कैंप होगा। जिसमें मंच के मुख्य संरक्षक मैडम इंदु पुरी व संजीव सैनी विशेष रूप से शामिल होंगे। इस कैंप में डॉक्टर मथुरा दास सिविल अस्पताल के माहिर आंखों के डॉक्टरों द्वारा चेकअप व ऑपरेशन किए जायेंगे। ये कैम्प पूर्ण तौर से निःशुल्क होगा, 18 वर्ष से ऊपर के मरीजों का चेकअप व ऑपरेशन किए जाएंगे। जिन मरीजों की आयु 35 वर्ष होगी और उन्हें चश्मे की जरूरत होगी, उन्हें संस्था की और से निःशुल्क चश्मे दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ये कैंप जहां मरीजों के लिए एक निःशुल्क चेकअप ऑपरेशन कैंप होगा, वहीं जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां भी निःशुल्क दी जाएगी। यह कैंप डॉक्टर मथुरा दास परिवार की पोत्रवधू मैडम आनंदिता पाहवा की अध्यक्षता में लगाया जाएगा।
इस बैठक में राकेश सितारा, प्रोफेसर सुरेश, हेडमास्टर ऋषि मनचंदा, संतराम गुप्ता, बनारसी दास मदान, सुरेंद्र गोयल, नवदीप ढींगरा, मास्टर प्रेमजी, मंगतराम गोयल, गुलशनअरोड़ा, संजीव अरोड़ा, नवीन सेठी, अमित मदान व रमेश कुमार आदि हाजिर थे।

