
मोगा 26 नवंबर (मुनीश जिन्दल)
अपना देश छोड़ विदेशों में बसे अनेकों पंजाबी विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस बात का खुलासा एनआरआई सभा जिला मोगा की प्रधान हरचरणजीत कौर गिल ने “मोगा टुडे न्यूज़” की टीम से एक खास मुलाकात के दौरान किया।
उन्होंने बताया कि अनिवासी भारतीय की जायदादों पर कब्जा करने के अनेकों मामले आए दिन सामने आ रहे हैं, क्योंकि इलाके में मालूम होता है की कौन सा परिवार बाहर विदेश में जाकर बसा हुआ है। जिसके चलते शरारती तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आते व गलत तथ्यों के आधार पर व अपनी पहुंच का इस्तेमाल कर अनिवासी भारतीयों की जमीन जायदाद कब्जाने का प्रयास करते हैं। इसके साथ ही प्रधान हरचरणजीत कौर गिल ने बताया कि प्रवासियों को उनके पासपोर्ट संबंधी समस्याओं से भी जूझना पड़ता है। क्योंकि भारत आने पर कई बार जल्दबाजी में उनके दस्तावेज गुम हो जाते हैं या चोरी हो जाते हैं, जिसके चलते उन्हें अपना पासपोर्ट दोबारा हासिल करने में बहुत दिक्कत आती है। इसके अलावा कुछ लोगों ने एनआरआई लोगों से लड़ाई झगड़ा करने को ही अपना प्रमुख काम बना रखा है। जिसके चलते भारत आने पर अनिवासी भारतीयों को अनेकों बार बेवजह पुलिस थानों के चक्कर लगाते देखा जा सकता है।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अनिवासी भारतीयों के अनेकों विवाह संबंधी विवाद के मामले भी विभिन्न पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के पास लंबित पड़े हैं। जिसके चलते भी प्रवासियों को अनेकों बार समस्यायों का सामना करना पड़ता है। मैडम गिल ने कहा कि भले ही आज अनेकों पंजाबी एनआरआई हो गए हैं, लेकिन फिर भी उन्हें अपने देश व अपनी जन्म भूमि से अथाह प्रेम है, जिसके चलते अनिवासी भारतीय अपने जम्पल वाले इलाकों का विकास अपने स्तर पर करवाने को तैयार हैं, लेकिन विभिन्न इलाकों के मोहतवार लोग इन विकास कार्यों से अपनी पीठ थपथपाने को लेकर बेवजह इन कामों में भी अड़चनें पैदा करते रहते हैं।
एनआरआई सभा जिला मोगा की प्रधान हरचरणजीत कौर गिल ने एनआरआई लोगों से अपील की कि अगर उन्हें किसी भी तरह की कोई समस्या पेश आती है, तो वे जिला सचिवालय में स्थित एनआरआई दफ्तर से संपर्क कर अपनी शिकायत वहां नोट करवा सकते हैं। गिल ने विश्वास दिलाया कि अनिवासी भारतीय साथियों की प्रत्येक समस्या को पहल के आधार पर हल करने का प्रयास किया जाएगा।
इस मौके पर उनके साथ प्रवासी सहायक के शाखा इंचार्ज अश्वनी शर्मा भी मौजूद थे।

