
मोगा 27 नवंबर (मुनीश जिन्दल/ रिक्की आनन्द)
आम आदमी पार्टी के नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चन्नी को आम आदमी पार्टी ने फौरन प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आम आदमी पार्टी के राज्य सचिव हरचंद सिंह बरसट ने वीरवार को, हस्ताक्षरित अपने पत्र में स्पष्ट लिखा है कि क्योंकि बलजीत सिंह चन्नी गलत गतिविधियों में शामिल थे, इसलिए उन्हें पार्टी से फॉरेन प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
आपको बतादें कि आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक वीरवार सुबह पहले मेयर बलजीत सिंह चन्नी द्वारा घरेलू कारणों का हवाला देते हुए पार्टी के स्थानीय औहदेदारों को पहले अपना इस्तीफा सौंपा था, लेकिन उसके बाद जैसे जैसे दिन चढ़ा, आम आदमी पार्टी का कार्यालय भी सरगर्म हुआ और पार्टी हाई कमान के कार्यालय को मिली शिकायतों पर कार्यवाई करते हुए पार्टी के मुख्यालय की ओर से ये फैंसला लिया गया।

चर्चा ये भी है कि किसी मामले की एक वीडियो पार्टी हाई कमान के पास पहुंची थी, जिसके चलते पार्टी हाई कमान ने चन्नी की गलत गतिविधियों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की ओर से जब नगर निगम के पूर्व पार्षद मेयर बलजीत सिंह चन्नी से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो पहले तो उन्होंने फोन नहीं उठाए लेकिन उसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ आने लगा। लेकिन इधर आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान वरिंदर शर्मा ने ‘मोगा टुडे न्यूज’ की टीम से इस संबंधी जानकारी साझा की।

