logo

पार्टी से निलंबित होने के बाद लाइव हुए मोगा के साबका मेयर बलजीत सिंह चन्नी

पार्टी से निलंबित होने के बाद लाइव हुए मोगा के साबका मेयर बलजीत सिंह चन्नी

मोगा 28 नवंबर (मुनीश जिन्दल)

27 नवंबर दिन वीरवार को आम आदमी पार्टी हाई कमान की ओर से नगर निगम मोगा के मौजूदा मेयर बलजीत सिंह चन्नी को निलंबित कर दिया गया था। चर्चा यह थी कि अफीम तस्करी के एक मामले में एक महिला को बचाने में हुए रुपए के कथित लेनदेन में मेयर बलजीत सिंह चन्नी ने भूमिका निभाई थी, जिसकी एक वीडियो पार्टी हाईकमान के पास पहुंची है, जिसके चलते ही पार्टी हाई कमान की ओर से नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चन्नी को निलंबित करते हुए उनकी सदस्यता भी समाप्त कर दी गई थी।

लेकिन अपने निलंबन के एक दिन बाद शुक्रवार को मेयर बलजीत सिंह चन्नी लाइव हुए व उन्होंने दुखी हृदय से कहा कि उन्होंने आज तक विभिन्न संस्थाओं में रहकर तड़पते हुए व मरते हुए लोगों की सेवा की है।  लेकिन कुछ लोगों ने उनका नाम गैंगस्टर व नशा तस्करों के साथ जोड़ा है, जिससे वे काफी आहत हैं। उन्होंने कहा कि अगर ये लोग अपनी बात साबित कर देते हैं तो उन्हें भरे बाजार में गोली मार दी जाए या फांसी पर चढ़ा दिया जाए, उनके माथे पर शिकन तक नहीं होगी। इसके साथ ही उन्होंने मुखौटा पहने लोगों से भी अपील की कि वे लोग उनकी मौत के बाद उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए न पहुंचे।

BALJIT SINGH CHANNI (Ex. MAYOR)

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!