
मोगा 02 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
27 नवंबर को आम आदमी पार्टी की हाईकमान द्वारा पार्टी के उस वक्त के तत्कालीन मेयर बलजीत सिंह चन्नी के गलत गतिविधियों में लिप्त होने के चलते उन्हें नगर निगम मेयर के पद से सस्पेंड करते हुए उनकी पार्टी की सदस्यता समाप्त करने के बाद से नगर निगम मोगा के मेयर का पद खाली चल रहा था। हालांकि इस पद पर काबिज होने वाले व्यक्ति के नाम को लेकर शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म था, लेकिन मंगलवार को इन सभी अटकलों को उस समय विराम लग गया, जब विधायक अमनदीप कौर अरोड़ा ने नगर निगम के मौजूदा सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा (पिन्नाह) को नगर निगम मोगा का मेयर नियुक्त कर उन्हें कुर्सी पर बैठाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पार्षद व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे। आईए पहले आप जरा मौके की इस वीडियो पर एक नजर डाल लें।

अब आप सुनें कि विधायक डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा व नवनियुक्त मेयर प्रवीण शर्मा (पिन्नाह) ने क्या कहा।

