logo

ज्यूडिशल कोर्ट परिसर में लगा मुफ्त कैंसर चेकअप कैंप, कैंसर ला इलाज नहीं : सैशन जज नीलम अरोड़ा

ज्यूडिशल कोर्ट परिसर में लगा मुफ्त कैंसर चेकअप कैंप, कैंसर ला इलाज नहीं : सैशन जज नीलम अरोड़ा

मोगा 5 दिसंबर, (मुनीश जिन्दल/ अशोक मौर्या)

जिला कानूनी सेवा अथारिटी ने ज्यूडिशल कोर्ट परिसर में मुफ्त कैंसर चेकअप कैंप लगाया। ‘नालसा’ व मानयोग मेंबर सचिव पंजाब राज कानूनी सेवा अथारिटी SAS नगर के हुक्मों के मुताबिक़ व मिस नीलम अरोड़ा, मानयोग जिला व सैशन जज मोगा की अगुवाई व मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला कोर्ट परिसर में वर्ल्ड कैंसर केयर संस्था के सहयोग से कैंसर संबंधी व लीगल जागरूकता कैंप लगाया गया। जिसमें अतिरिक्त जिला व सैशन जज बिशन स्वरूप, अतिरिक्त जिला व सैशन जज शिव मोहन गर्ग, अतिरिक्त जिला व सैशन जज मनीष अरोड़ा, अतिरिक्त जिला व सैशन जज सुश्री रवि इन्दर कौर संधू, प्रिंसिपल जज फॅमिली कोर्ट अमरजीत सिंह, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) पुष्प रानी, CJM शिल्पी गुप्ता, CJM कम सचिव DLSA किरण ज्योति, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) इंसान, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) लवलीन संधू, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) आशिमा शर्मा, सिविल जज (जूनियर डिवीजन) सुखप्रीत कौर, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सुखविंदर सिंह सिद्धू, उप जिला अटार्नी कुलदीप साहनी, उप जिला अटार्नी मैडम गुणवंत जीत कौर, उप जिला अटार्नी सुखदेव सिंह, उप जिला अटार्नी अमृत लाल, सहायक जिला अटॉर्नी राजा सिंह, सहायक जिला अटॉर्नी परमिंदर सिंह, सहायक जिला अटॉर्नी कंचन चीफ लीगल डिफेंस कौंसिल समीर गुप्ता, सचिव राजीव मित्तल, सीनियर वकील मीना शर्मा, सीनियर कार्यकारिणी सदस्य नवीन पलता, वकील नवीन गोयल सहित बड़ी संख्या में वकील भाईचारा, वकीलों का स्टाफ व पेशी भुगतने आए आम लोगों ने अपना मेडिकल चेकअप करवाकर इस कैम्प में बढ़ चढ़ कर उत्साह दिखाया। आईए आप भी कैम्प की इस वीडियो पर एक नजर डाल लें। 

इस मौके पर विभिन्न रोगों से संबंधित माहिर डाक्टरों की टीमें मौजूद थी, जिनमें औरतों के रोगों के माहिर, आंखों के माहिर, हड्डियों के डॉक्टर, जिन्होंने कि अनेक आधुनिक मशीनों के माध्यम से आम लोगों की जांच की। इस मौके पर अनेक लोगों के खून के सैंपल भी लिए गए। इस कैम्प को सफल बनाने में वर्ल्ड कैंसर केयर संस्था के सरपरस्त कुलवंत सिंह धालीवाल व उनकी टीम का विशेष योगदान रहा। 

इस मौके पर जिला कानूनी सेवा अथारिटी मोगा के अध्यक्ष मैडम नीलम अरोड़ा मीडिया के रूबरू भी हुए।

HON’BLE MS. NEELAM ARORA (SESSION JUDGE)

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!