मोगा 9 नवम्बर (आशिमा सचदेवा)
समाज की अग्रिम समाज सेवी संस्था भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय प्रकल्प ‘भारत को जानो’ शाखा स्तर का आयोजन मोगा शाखा द्वारा 10 नवम्बर, दिन रविवार को स्थानीय डॉक्टर हेडगेवार शहीद ओमप्रकाश विद्या मंदिर में सुबह 9.30 बजे से किया जा रहा है। संस्था की सचिव कृष्णा कोहली ने ये जानकारी देते हुए बताया कि इससे पूर्व 7 नवम्बर को शाखा स्तर पर करवाई गयी इस प्रतियोगिता में शाखा के अंतर्गत आते विभिन 21 स्कूलों के जूनियर व सीनियर विंग मिलाकर, कुल 2144 विद्यार्थियों ने रुचि दिखाते हुए इसमें भाग लिया था। जिसमें से अब इन 21 स्कूलों के कुल 84 विजेता विद्यार्थी रविवार को होने वाली ‘भारत को जानो’ प्रतियोगिता में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि जूनियर विंग में छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थी, जबकि सीनियर विंग में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी आते हैं। और चूंकि एक टीम 2 सदस्यों की होती है। इसके चलते प्र्तेक स्कूल के जूनियर व सीनियर विंग के 2-2 विद्यार्थी कल, यानी रविवार को होने वाली इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। और इन कुल 84 प्रतियोगियों में से एक टीम जूनियर विंग की व एक टीम सीनियर विंग का चयन किया जायेगा। जिसके हिसाब से कुल 4 विजेता विद्यार्थी निकट भविष्य में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखाएँगे। कृष्णा कोहली ने बताया कि हालांकि इस प्रोजेक्ट के इंचार्ज निशि राकेश विज हैं, लेकिन इस प्रोजेक्ट को सुचारू रूप से करने के लिए सभी सदस्य अपनी क्षमता अनुसार अपना अपना योगदान डाल रहे हैं।