logo

अगर शराब पीकर चलाया वाहन, तो भुगतना पड़ेगा ये बड़ा जुर्माना ………

अगर शराब पीकर चलाया वाहन, तो भुगतना पड़ेगा ये बड़ा जुर्माना ………

ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर डिप्टी कमीश्नर सारंगल गंभीर 

जिले में वर्ष 2023 में हुए 198 सड़क हादसों में 172 लोगों ने गंवाई अपनी जान 

रोड सेफ्टी कमेटी की मीटिंग में डिप्टी कमीश्नर विशेष सारंगल गंभीर दिखाई दिए। जिसके चलते उन्होंने आगामी धुंध के मौसम को देखते हुए एक के बाद एक कठोर फैंसलों की झड़ी लगाते हुए वाहन चालकों की और से सड़क सुरक्षा नियमों को यकीनी बनाने का आदेश दिया। जिससे कि जिले में जहाँ ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार तो आएगा ही, वहीं आम लोगों की सुरक्षा भी यकीनी बनेगी। इस मीटिंग में जहाँ पंजाब राज्य रोड सेफ्टी काउंसिल के संयुक्त निदेशक ट्रैफिक देसराज ने विशेष तौर पर शिरकत की, वहीँ मीटिंग में एडीसी डी जगविंदरजीत सिंह ग्रेवाल व एडीसी जनरल मैडम चारुमीता के इलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी शामिल थे। 

चिन्तन योग्य : 

आपकी जानकारी के लिए बतादें कि वर्ष 2023 में जिला मोगा में 198 सड़क हादसे हुए जिनमें कुल 172 लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। आंकड़ों के मुताबिक पंजाब में रोजाना 14 व देश में रोजाना 474 व्यक्ति सड़क हादसों में अपनी जान गंवा रहे हैं। डिप्टी कमिश्नर ने इन आंकड़ों को गंभीरता से लेते हुए आम लोगों को भी अपील की कि वह आगामी धुंध के मौसम के दौरान सड़क सुरक्षा को नियमों की पालना करने को यकीनी बनाए और अगर उनके ध्यान में कोई सड़क हादसा आता है तो जख्मी व्यक्ति की मौके पर मदद करने के साथ-साथ पुलिस को भी सूचित किया जाए 

क्या है डिप्टी कमिश्नर की योजना : 

जिले में ट्रैफिक व्यवस्था दरुस्त करने के लिए डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल द्वारा व्यापक योजना तैयार की गई है। जिसके अधीन जहां ट्रैफिक नियमों की उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी, वही बुनियादी ढांचे में सुधार लाने के लिए प्रयास भी किए जाएंगे। डिप्टी कमिश्नर सारंगल की प्रधानगी में हुई इस मीटिंग में ट्रैफिक पुलिस वालों ने बताया कि ज्यादातर सड़क हादसों के पीछे का कारण शराब का सेवन करके वाहन चलाना है। जिस पर डिप्टी कमिश्नर सारंगल ने कहा कि ‘ड्रिंक एंड ड्राइव ‘ वालों के सदा के लिए ड्राइविंग लाइसेंस रद्द होंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि आवाजाई को आसान करने के लिए फ़ुटपास तोड़ने वालों के खिलाफ सरकारी ज्यादा को नष्ट करने का मामला दर्ज किया जाएगा और सूचना देने वाले व्यक्ति को उत्साहित करने के लिए इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि जो बसें बिना कागजों के चलती हैं, उन्हें तुरंत बंद किया जाए। सड़क किनारे अनचाहे पौधों की तुरंत सफाई करवाई जाए। बिजली के खंबे ट्रैफिक लाइटों तथा पेड़ों की मरम्मत करवाई जाए। धुंध के संकेत संबंधी वाहनों की हेडलाइट, पार्किंग लाइट व फोग लाइटों की लगातार चेकिंग की जाए। सड़क किनारे अनधिकृत पार्किंग न होने दी जाए। नगर निगमन को हिदायत की गई कि सड़कों पर घूमते गोधन के गले में रिफ्लैक्टर डाले जाए। सेहत विभाग को हिदायत की गई कि हर महीने वाहन चालकों की नजर की जांच के लिए विशेष कैंप लगाए जाएँ। इसके इलावा डिप्टी कमिश्नर ने संबंधित विभागों को सड़क पर पड़े खड्डे तथा ब्लैक स्पॉट की भी पहचान करने की हिदायत की ताकि उन्हें समय रहते उन्हें दुरुस्त करवाया जा सके। 

‘हिट एंड रन’ मामलों का जल्द होगा निपटारा :

उन्होंने उपस्थित एसडीएम व पुलिस अधिकारियों को हिदायत की कि अगर उनके पास कोई पैंडिंग ‘हिट एंड रन’ मामले हैं, तो उन्हें तुरंत क्लियर किया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने मोगा में ट्रैफिक प्रबंधन के बुनियादी ढांचे को सुधारने के लिए उपस्थित अधिकारियों से लिखित सुझाव भी मांगे ताकि भविष्य में उन पर काम किया जा सके।  

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *