logo

दिवाली की रात स्वाहा हुई दुकानें पुनः हुई तैयार ! श्री सुखमनी साहिब के पाठ से, नई पारी की शुरुआत !!

इस मौके पर सम्बोधित करती विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा। (छाया : अशोक मौर्य)

मोगा, 17 मई (मुनीश जिन्दल) :  

दिवाली की रात स्वाहा हुई छह दुकानें बनकर पुनः तैयार हो गयी हैं।  जिसके बाद दुकानदारों ने श्री सुखमनी साहिब के पाठ से अपनी नई पारी की शुरुआत की। आपको ज्ञात हो होगा कि दीपावली की रात पुरानी सब्जी मण्डी में 6 दुकानों को लगी आग से दुकानदारों का सारा कपड़ा, रैडीमेड, बर्तन व अन्य सामान जलकर राख हो गया था। जिस कारण दुकानदारों को बहुत नुकसान हुआ था। उस वक्त विधायक डा.अमनदीप कौर अरोड़ा ने पीड़ित दुकानदारों को भरोसा दिलाया था कि वह उनकी दुकानों को बनवाने में हर संभव कोशिश करेंगी। जिसके चलते उन्होंने अपनी तरफ से तथा समाज सेवी व धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों को पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक सहायता देने की अपील की थी। 

जिसके बाद अनेक संस्थाएं, पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक सहायता देने के लिए आगे भी आई तथा उन्होंने अपनी सामर्था अनुसार पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए हाथ बढ़ाया। इधर विधायक डा.अमनदीप कौर अरोड़ा ने भी पीड़ित दुकानदारों को आर्थिक सहायता देकर उनकी दुकानें दोबारा बनवाने में अपना योगदान डाला। जिसके पश्चात अब दुकानें तैयार होने के बाद पीड़ित दुकानदारों ने श्री सुखमणी साहिब के पाठ करवाए तथा सरबत के भले की अरदास की। इस मौके पर विधायक डाक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा ने पीड़ितों को सहयोग करने वाले लोगों व संस्थाओं का धन्यवाद किया। 

विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा को सन्मानित करते दूकानदार। (छाया : अशोक मौर्य)

इस धार्मिक समागम में मेयर बलजीत सिंह चानी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा पीना, पूर्व विधायक डा. हरजोत कमल, पूर्व चेयरमैन विनोद बांसल, पार्षद साहिल अरोड़ा, पूर्व पार्षद गोवर्धन पोपली, रोशन लाल चावला, आप महिला विंग नेता लवली सिंगला, राकेश सितारा, पंकज बासंल, सालासर धाम के संस्थापक सुशील मिड्डा, पिंटू तायल व समूह सब्जी मंडी के दुकानदार उपस्थित थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *