मोगा, 18 नवंबर (मुनीश जिन्दल) :
“पंजाब की भगवंत मान की अगुवाई वाली पंजाब सरकार तरस के आधार पर मृतक के परिजनों को नौकरी देकर उनके दुख-सुख में हमेशा साथ खड़ी है तथा उनकी हर समस्याओं का पहल के आधार पर समाधान करने को तत्पर रहती है।” उक्त विचार विधानसभा हल्का मोगा से विधायक डा.अमनदीप कौर अरोड़ा ने अपने निवास स्थान पर जिला परिषद मोगा के अंतर्गत पशु अस्पताल पत्तों हीरा सिंह में सफाई सेवक अमरजीत सिंह की मृत्यु उपरांत उसके बेटे को सफाई सेवक की आसामी का नियुक्ति पत्र देकर उसका मुंह मीठा करवाने के अवसर पर प्रकट किए।
हलका विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा मृतक कर्मचारियों के परिजनों को तरस के आधार पर नौकरी देने बारे गठित विभागीय चुनाव कमीशन की गत दिवस बैठक हुई। जिसमें अमरजीत सिंह सफाई सेवक पशु अस्पताल पत्तों हीरा सिंह, जिला परिषद मोगा, जिसकी कि 30 दिसंबर 2019 को सेवा के दौरान मौत हो गई थी, के बेटे अंग्रेज सिंह निवासी लंडेके को पंजाब सरकार की मंजूरी उपरांत तरस के आधार पर उसे जिला परिषद मोगा के तहत पशु अस्पताल पत्तों हीरा सिंह में सफाई सेवक की आसामी पर रैगुलर तौर पर नियुक्ति करने की मंजूरी देकर आज उसे नियुक्ति पत्र सौंपा। उन्होंने मृतक अमरजीत सिंह के बेटे अंग्रेज सिंह का मुंह मीठा करवाते हुए उसको अपना कार्य पूरी तनदेही से करने को प्रेरित किया। इस मौके पर मृतक के बेटे अंग्रेज सिंह ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान व विधायक डा. अमनदीप का धन्यवाद करते कहा कि वह अपने पिता के पदचिन्हों पर चलकर, जो उन्हें जिम्मेवारी व कार्य सौंपा गया है, वह उसे पूरी निष्ठा, लगन, तन, मन से करेगा।