logo

लाइव होकर आत्मदाह की धमकी देना पीड़िता को आया रास ! पुलिस ने किया मामला दर्ज !

मोगा 18 नवम्बर (रिक्की आनंद) 

पंजाब के जिला मोगा के कस्बा निहाल सिंह वाला का गांव माछीके इन दिनों सुर्खियों में था। दरअसल पुलिस कार्रवाई से क्षुब्ध माछीके गांव की एक पीड़िता जसप्रीत कौर ने गत दिवस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव होकर उसे इन्साफ न मिलने की सूरत में एसएसपी दफ्तर के आगे आत्मदाह करने की धमकी दी थी। उसने सोमवार को एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना देने व आत्मदाह करने की बात कही थी। पीड़ित महिला जसप्रीत द्वारा सोमवार को अपने निर्धारित समय पर अपने साथियों सहित एसएसपी कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया गया था, लेकिन पुलिस ने उसे समझा बुझाकर यह धरना उठा दिया था कि उसकी फाइल डीए लीगल के पास परामर्श के लिए गई हुई है।

आईये पहले आप सुनिए जिला के कस्बा निहाल सिंह वाला के गांव माछीके की पीड़िता जसप्रीत कौर की जुबानी कि आखिरकार किस बात का न्याय वह पिछले लंबे समय से पुलिस से मांग रही थी, जिसके चलते उसे आखिरकार एसएसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह करने की धमकी देनी पड़ी।

JASPREET KAUR (VICTIM) (VILLAGE MACHIKE)

इसी बीच पुलिस की और से एसपी हेड क्वार्टर गुरशरणजीत सिंह की और से जारी एक वीडियो मीडिया कर्मियों से सांझा किया गया, जिसमें पुलिस द्वारा मीडिया को इस मामले में पुलिस कार्रवाई से अवगत करवाया गया। क्या कहना था एसपी हेड क्वार्टर गुरशरण जीत सिंह का, आईये अब आप वो भी सुनलें : 

PPS GURSHARANJIT SINGH, SPH, MOGA

लेकिन इधर देर शाम होते होते, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार डी.ए. लीगल की राय आने के बाद पुलिस इस मामले को लेकर हरकत में आ चुकी थी। जिसके बाद जब थाना प्रभारी निहाल सिंह वाला हरविंदर सिंह से सम्पर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि इस संबंधी पीड़िता जसप्रीत कौर के बयानों के आधार पर उसके पति जसप्रीत सिंह वासी गांव छापा जिला बरनाला के खिलाफ धारा 318, 85, 82 बी.एन.एस के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।  

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *