logo

जेल में बन्द ने ही करवा दिया काण्ड ! पुलिस ने उसके गुर्गों को हथियार सहित किया काबू !!

मोगा 20 नवम्बर (रिक्की आनन्द) 

जिला मोगा के थाना निहाल सिंह वाला की पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी, जब पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए 13 नवंबर को मेजर सिंह उर्फ़ मन्ना वासी गांव मानुके के घर हुई फायरिंग के मामले को सुलझाते हुए इस संबंधी दो नौजवानों को काबू कर उनके पास से एक देसी पिस्टल 30 बोर, एक जिंदा कारतूस 30 बोर बरामद किए। आपको बतादें इस सारे घटनाक्रम के पीछे का मास्टरमाइंड, फिलहाल फरीदकोट जेल में बंद है। जिसके खिलाफ राज्य के विभिन जिलों के विभिन पुलिस थानों में कुल 6 मामले दर्ज हैं।

मीडिया से ये जानकारी एसपीडी बाल कृष्ण सिंगला ने एक पत्रकार वार्ता कर जारी की। इस मौके पर उनके साथ सीआईए स्टाफ मोगा के इंचार्ज इंस्पैक्टर दलजीत सिंह बराड़, थाना निहाल सिंह वाला के प्रभारी हरविंदर सिंह सहित अन्य स्टाफ मौजूद था। एसपीडी सिंगला ने बताया कि पिछले सप्ताह 13 नवंबर को शाम 6:50 पर स्प्लेंडर सवार दो अज्ञात लोगों की ओर से मेजर सिंह उर्फ़ मन्ना वासी गांव मानुके के घर के गेट पर उन्हें मारने की नियत से फायरिंग की गई थी। जिस पर पुलिस द्वारा मेजर सिंह की पत्नी रमनदीप कौर के बयानों के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ अधीन धारा 125, 3(5) BNS, 25/27-54-59 आर्म एक्ट के अतिरिक्त जुर्म में बढ़ौतरी करते हुए 109 BNS, थाना निहाल सिंह वाला दर्ज किया गया था।

मामले की अग्रिम जांच में यह बात सामने आई थी कि यह फायरिंग विनय सहोता (19) वासी फिरोजपुर सिटी व जितेंद्र सिंह  (21) वासी गांव महल पुलिस थाना कोट-ई-सेखां, जिला मोगा की ओर से की गई थी। जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों को इस मामले में नामजद्द कर लिया था। इसके बाद पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए उक्त दोनों युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से एक देसी पिस्तौल 30 बोर व एक जिंदा कारतूस 30 बोर बरामद किया है। दोषी विनय सहोता उर्फ विनय व जितेंद्र सिंह उर्फ अर्श ने पूछताछ के दौरान बताया कि इन्होंने मेजर सिंह के घर यह फायरिंग जसपाल सिंह उर्फ जस्सा (24) वासी फिरोजपुर के कहने पर की थी व वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्तौल व मोटरसाइकिल भी इन्हें जसपाल सिंह उर्फ जस्सा ने ही उपलब्ध करवाया था। 

जसपाल सिंह उर्फ जस्सा के खिलाफ पहले भी काफी मुकदमे दर्ज हैं व इस समय वह फरीदकोट जेल में बंद है। जिसको अब प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया जाएगा। आपको यहां बता दें कि पुलिस द्वारा काबू किए गए विनय सहोता के खिलाफ तो पहले से कोई मामला दर्ज नहीं है। लेकिन जितेंद्र सिंह के खिलाफ जून 2023 में पुलिस स्टेशन मखु, जिला फिरोजपुर में एक मामला दर्ज हुआ था जबकि इस पूरे घटनाक्रम के मास्टरमाइंड जसपाल सिंह उर्फ जस्सा जो कि फिलहाल फरीदकोट जेल में बंद है, के खिलाफ पहले से विभिन्न जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में कुल 6 मामले दर्ज हैं।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *