logo

शाम के दीवाने, भजन संध्या में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ !

शाम के दीवाने, भजन संध्या में उपस्थित महिला श्रद्धालु। (छाया: सोनू जैसवाल)

मोगा 20 नवम्बर (सोनू जैसवाल) 

शाम के दीवाने संस्था की पहली भजन संध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। स्थानीय चोखा पैलेस में हुए इस समागम में इस्कॉन प्रचार समिति कुरुक्षेत्र से पहुंचे साक्षी गोपाल दास जी महाराज की टीम ने कृष्ण भजनों से सभी का मन मोह लिया। इस समागम का उद्घाटन विधायक डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा ने जब्कि दरबार उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर सीमांत गर्ग ने किया। 

समागम में उपस्थित अन्य श्रद्धालु गण। (छाया: सोनू जैसवाल)

समागम में इस्कॉन प्रचार समिति कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी गोपाल दास जी महाराज की टीम ने भगवन कृष्ण के भजनों से पंडाल में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस मौके पर इस्कॉन प्रचार समिति मोगा के अध्यक्ष नवीन सिंगला, अध्यक्ष राजपाल ठाकुर, संरक्षक राजकमल कपूर, संरक्षक प्रवीण गर्ग, हर्ष गोयल, पार्षद भारत भूषण, देवेंद्र कुमार शर्मा प्रोजेक्ट चेयरमैन, देव कुमार, आचार्य नंदलाल शास्त्री, प्रेमदीप बांसल, नवीन गोयल एडवोकेट, नगर निगम मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी, सीनियर डिप्टी मेयर अशोक धमीजा, पार्षद गौरव गुप्ता गुड्डू सहित बड़ी संख्या में अनेक महीला व पुरुष श्रद्धालुओं ने अपनी हाजरी लगवाई। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *