मोगा 22 नवम्बर (अशोक मौर्य)
सिविल अस्पताल मोगा की आर.बी.एस.के टीम की ओर से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सरकारी स्कूल दुन्नेके की छात्रा प्रियंका कौर के दिल का मुफ्त ऑपरेशन फॉर्टिस हॉस्पिटल मोहाली से सफलतापूर्वक करवाया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए डॉक्टर अजय खुराना ने बताया कि आरबीएसके टीम मोगा की ओर से सरकारी स्कूलों के बच्चों की, की गई सेहत जांच में पाया गया था कि सरकारी स्कूल दुन्नेके की छात्रा प्रियंका कौर को चलने में तकलीफ है व उसे ज्यादा सांस भी चढ़ता है। अग्रिम जांच दौरान पाया गया कि इस बच्ची को दिल की बीमारी है। जिसके बाद आरबीएसके की मोगा टीम की ओर से मामला उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाया गया। व आरबीएसके टीम और जिला स्कूल हेल्थ कोऑर्डिनेटर सुखबीर सिंह के सहयोग से इस बच्चे के दिल का ऑपरेशन सेहत विभाग की ओर से बच्चों के इलाज के लिए चलाए जा रहे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य प्रोग्राम के तहत फॉर्टिस हॉस्पिटल मोहाली से बिल्कुल मुफ्त करवाया गया। और ये एक सफल ऑपरेशन रहा। आरबीएसके की टीम की ओर से प्रियंका का ऑपरेशन के बाद उसका हाल-चाल भी पुछा गया।
इस मौके पर सीएमओ मोगा डॉक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि सेहत विभाग के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य प्रोग्राम के तहत जीरो से 18 साल के बच्चों की 30 भयानक बीमारियों के मुफ्त इलाज के लिए आरबीएस के टीम की ओर से आंगनबाड़ियों के स्कूलों में जाकर सेहत जांच की जाती है और कोई घातक बिमारी वाला माला विद्यार्थी मिलने पर, उसका हल किया जाता है। जिसके चलते उन्होंने लोगों से आरबीएस के टीम मोगा से संपर्क करने की अपील की। ताकि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जरूरतमन्द बच्चों का उच्च स्तर के सरकारी एवं प्राइवेट हॉस्पिटल अस्पतालों में मुफ्त इलाज संभव हो सके। इस अवसर पर आरबीएस के टीम के मेंबर डॉक्टर अजय खुराना, राजेंद्र कौर व बच्ची के माता-पिता भी हाजिर थे।