मोगा 7 दिसंबर (अशोक मौर्य)
100 दिन टीबी मुहिम का आगाज़ स्थानीय सरकारी हस्पताल से एक जागरूकता रैली के साथ किया गया। जिसे डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉक्टर राजेश मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में विभिन्न नर्सिंग स्कूलों के विद्यार्थियों, टीबी विजेता, टीबी स्टाफ व एन.जी.ओ. टीबी अलर्ट ने भाग लिया। इस मौके पर एक टीबी रोग के खात्मे के लिए एक शपथ ग्रहण प्रोग्राम भी हुआ। जिसका मंच संचालन टीबी सुपरवाइजर जसवीर सिंह ने किया।
इस तस्वीर में टीबी रोग संबंधी जागरूकता रैली को डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डॉक्टर राजेश मित्तल हरी झंडी दिखाकर शुरु करवा रहे हैं। (अशोक मौर्य)
इस मौके पर जिला टीबी अधिकारी डॉक्टर गौरवप्रीत सोढ़ी ने अपने संबोधन में बताया कि ये जागरूकता अभियान 7 दिसंबर से शुरू होकर 23 मार्च तक जारी रहेगा। इसमें 60 साल से ऊपर के बजुर्गों, शुगर के मरीज, एचआईवी, झुग्गी झोपड़ियों, वृद्ध आश्रम, जेल व पिछले 5 साल के टीबी के मरीज, जो कि दवा खा चुके हैं व पिछले 2 साल से टीबी मरीज के संपर्क सूत्र, इन सभी को स्क्रीन किया जायेगा। इनमें से अगर कोई व्यक्ति पॉजिटिव आता है, तो उसे उचित व मुफ्त दवाई दी जाएगी। अगर इनमें से कोई व्यक्ति पॉजिटिव नहीं भी आता है, तो उसे विशेष इलाज पर डाला जाएगा ताकि वो भविष्य में इस घातक रोग से बच सके। डॉ सोढ़ी ने बताया कि इन 100 दोनों में सेहत विभाग के जितने भी संबंधित विभाग हैं, उनमें भी टीबी रोग संबंधी लोगों को जागरूक किया जाएगा। व टीबी चैंपियन अलग-अलग स्थानों पर जाकर अवेयरनेस एक्टिविटी करेंगे। उन्होंने इलाकावासियों से अपील की की ऍम लोग इस मुहीम में अपना ज्यादा से ज्यादा सहयोग दें, ताकि टीबी रोग को जड़ से खत्म किया जा सके। इस मौके पर टीबी विभाग की मेडिकल अधिकारी डॉक्टर जसजीत कौर, डिप्टी मेडिकल कमिश्नर अंकुश कुमार व अमित शर्मा सहित अन्य लोग भी लोग मौजूद थे।