फुकेट (थाईलैंड)/ मोगा 8 दिसंबर (मुनीश जिन्दल)
दोस्तों वैसे तो थाईलैंड खासकर ‘फुकेट’ अनेक चीजों के लिए विश्व भर में मशहूर है। लेकिन आज हम जो नजारे नीचे आपको आपकी स्क्रीन पर दिखाने जा रहे हैं, उसे देखकर जहां आपके मुंह में पानी तो आएगा ही, यकीनन आप ये भी कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि हां जनाब, फुकेट, थाईलैंड इसके लिए भी मशहूर है। दोस्तों हम बात कर रहे हैं फुकेट में मिलने वाले फलों की। शायद आपको इस बात पर यकीन नहीं होगा लेकिन नीचे जो रिकॉर्डिंग हम आपको, आपकी स्क्रीन पर दिखाएंगे, वह इस बात का जीता जागता सबूत है कि फलों की जो क्वालिटी फुकेट में मिलती है, वो विश्व के चुनिंदा देशों में ही मिलती है। जैसे कि हम जानते हैं कि फुकेट खुद एक द्वीप है, जो की अन्य अनेक द्वीपों से घिरा हुआ है। शायद ये फुकेट व आस पास के पानी का ही परिणाम है कि वहां इतने विश्व ख्याति क्वालिटी के फल मिलते हैं। यहां ये कहना गलत नहीं होगा कि विषय भर में इन फलों का कोई मुकाबला नहीं है। अब क्या क्वालिटी है फुकेट, थाईलैंड के फलों की, अब इस वीडियो को देखकर आप खुद ही उनका आनंद लें और अंदाजा भी लगा लें :