logo

जम्मू कश्मीर के कश्मीर वैली पुल की तर्ज पर अब एक पुल मोगा में भी !! — विधायक अमनदीप ने किया रस्मी उद्द्घाटन !!

जम्मू कश्मीर के कश्मीर वैली पुल की तर्ज पर अब एक पुल मोगा में भी !!                                                                                          — विधायक अमनदीप ने किया रस्मी उद्द्घाटन !!

जम्मू कश्मीर के कश्मीर वैली पुल की तर्ज पर बने पुल का उद्घाटन करती विधायक डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा ! (अशोक मौर्य)

मोगा, 9 दिसंबर (अशोक मौर्य) : 

‘मोगा के नेचर पार्क का कश्मीर वैली पुल, जम्मू कश्मीर के कश्मीर वैली पुल की सुंदरता की झलक पेश करता है। जिसके चलते ये पुल सैरगाह प्रेमियों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है। जिसके लिए नेचर पार्क की सुंदरता को बरकरार रखने वाले सैरगाह प्रेमी बधाई के पात्र हैं’। उक्त विचार विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा ने नेचर पार्क में नए बनाए गए कश्मीर वैली पुल के शुभारंभ मौके प्रकट किए। इससे पहले विधायक डा. अमनदीप का नेचर पार्क में पहुंचने पर गुरु नानक स्पोर्ट्स एकेडमी के महासचिव व सैरगाह प्रेमी डा.शमशेर सिंह मट्टा जौहल व आई.एस.एफ. कालेज आफ फार्मेसी के चेयरमैन प्रवीण गर्ग सहित अन्य अनेक सैरगाह प्रेमियों ने फूलों का बुके देकर स्वागत किया। 

नेचर पार्क में बने कश्मीर वैली पुल की तस्वीर। (अशोक मौर्य)

इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप ने कहा कि शहर निवासियों को सुबह व सांय की सैर करने के लिए सैरगाह प्रेमियों द्वारा विशेष प्रयास करके पार्क को सुंदर रूप दिया गया है। उन्होंने सैरगाह प्रेमियों को भी पार्क की सुंदरता को बरकरार रखने की अपील की। उन्होंने पार्क में किसी भी किस्म की सहायता का भी भरोसा दिलाया। इस मौके पर शमशेर सिंह मट्टा व प्रवीण गर्ग ने कहा कि नेचर पार्क को और भी खूबसूरत बनाना उनका फर्ज है। उन्होंने कहा कि पार्क में कश्मीर घाटी जैसे पुल का निर्माण करके उसके आसपास हरियावल के अलावा सुंदर दृश्य देखकर सैरगाह प्रेमी बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि शहर निवासियों को बहुत खूबसूरत तोहफा मिला है, जहां बैठकर मन को सुकून मिलता है तथा उनकी ओर से वातावरण को स्वच्छ रखने हेतु अपने समाज सेवा के प्रकल्पों को इसी प्रकार जारी रखा जाएगा। इस मौके पर मेयर बलजीत सिंह चानी, समाज सेवी रिशू अग्रवाल, पार्षद भरत गुप्ता, प्रदीप शर्मा नैस्ले, पूर्व पार्षद जगदीश छाबड़ा, राजवीर गिल, काका बलखंडी, प्रदीप शर्मा, राजदेव, मनमोहन सिंह बिंद्रा, डा. मनमोहन सिंह, अमरजीत सिंह, दीपू सहोता आदि उपस्थित थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *