logo

लाइव वीडियो ! 8 आवारा कुत्तों ने बजुर्ग को 25 जगह पर नोचा !!

लाइव वीडियो ! 8 आवारा कुत्तों ने बजुर्ग को 25 जगह पर नोचा !!

14 दिसंबर, जालंधर/ मोगा (गौरव सिद्धू)

पहले आप जरा इस रूह कंपाने वाली लाइव वीडियो पर एक नजर डाल लें : 

दिन : शनिवार, समय : सुबह 8 बजे, एक महिला गुरुद्वारा साहिब से माथा टेक कर अकेली घर लौट रही थी। इस 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला के जहन में भी नहीं था, इसके साथ आगे क्या घटने वाला है। अचानक कहीं से एक एक करके 8 आवारा कुत्ते (स्ट्रीट डॉग्स) उसे चारों तरफ से घेर कर हमला बोल देते हैं। आपने अपनी स्क्रीन पर साफ़ देखा कि किस प्रकार महिला कुत्तों का सामना करते-करते सड़क पर भी गिर जाती है। लेकिन फिर वो अपनी चुन्नी को हथियार बनाकर उन कुत्तों का डटकर सामना करती है। लेकिन एकाएक कुत्तों का झुण्ड उक्त महिला पर दोबारा हावी हो जाता है। और उसे पुनः सड़क पर गिराने में कामयाब हो जाते हैं। जिसके बाद कुत्ते महिला को घसीट कर एक और ले जाते हैं। इसी बीच जहां कुत्ते, बुजुर्ग के शरीर पर 25 से ज्यादा स्थानों पर काट लेते हैं, वहीं महिला के जमीन पर गिरने से भी उसके सिर में चोट लग गई। जिसके बाद अचानक से अपनी छत्तों पर धूप का आनंद ले रहे इलाकावासियों की निगाह इस खौफनाक मंजर पर पड़ती है, व वे लोग कड़ी मुशक़्क़त के बाद कुत्तों को वहां से भगाते हैं। जिसके बाद कुछ लोगों द्वारा खून से लथपथ बुजुर्ग को घर पहुंचाया गया। और जब महिला को स्थानीय एक निजी अस्पताल ले जाया गया, तो मामला डॉग बाइट का होने के चलते, उसे सिविल अस्पताल ले जाने को कहा गया।

फिलहाल ये मामला पंजाब के जालंधर शहर का है। जालंधर के सतगुरु कबीर चौक के पास स्थित दूरदर्शन एनक्लेव फेज-2 के पास ये घटना घटी है। लेकिन ये आलम मात्र जालंधर तक सीमित नहीं है। पंजाब के अनेकों जिलों में ऐसी खौफनाक घटनाएं घटित हो चुकी हैं और नगर निगमों व नगर काउंसिल की लापरवाही के चलते घट भी रहीं हैं। अगर हम बात अकेले जिला मोगा की भी करें, तो मोगा में भी अनेक स्थानों पर कुत्तों का आतंक साफ़ देखा जा सकता है। जिसके चलते अकेले व्यक्ति का उन इलाकों से गुजरना, मौत को दावत देने से कम नहीं है। ये कोई पहला मामला नहीं है, कि जब आवारा कुत्तों ने किसी को बुरी तरह से नोचा हो। अनेकों लोग तो इन कुत्तों के काटने से या तो पागल हो चुके हैं या अपनी जान भी गंवा चुके हैं। 

अब कुत्तों का आतंक आपके सामने है, लेकिन अब बारी संबंधित जिलों के नगर निगम या नगर काउंसिल की है, कि वो इंसानी जीवन की कीमत समझते हुए कब अपनी ड्यूटी तनदेही से निभाते हुए आम लोगों को इन आवारा कुत्तों के कहर से मुक्ति दिलाएंगे। 

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *