मोगा, 14 दिसंबर (मुनीश जिन्दल) :
मोगा जिले के गांव सलहीना व गांव कोट भाइया वाला की नई चुनी गई पंचायतों के सरपंच अजय सिंह, सरपंच हरजिंदर कौर आयोजित समारोह में अकाली दल को अलविदा कहकर भारी संख्या में लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हुए। जिनको विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा, पार्टी के जिला सचिव प्यारा सिंह बधनी व समूह पंचायत सदस्यों ने आम आदमी पार्टी का सिरोपा देकर सम्मानित करते पार्टी में स्वागत किया। इस मौके पर विधायक अमनदीप ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर आज हर पार्टी के लोग आम आदमी पार्टी से जुड़ रहे हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले लोगों को उनका बनता मान सम्मान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी के ध्यान में कोई समस्या आती है, तो वे फ़ौरन उनके ध्यान में लाएं, ताकि उस समस्या का पहल के आधार पर समाधान हो सके। इस मौके पर समूह पंचायत मैंबर व आम आदमी पार्टी के वालंटियर मौजूद थे।