logo

विधायक अमनदीप ने विभिन्न गांवों की पंचायतों को सौंपे विकास कार्यों की ग्रांटों के चैक !!

विधायक अमनदीप ने विभिन्न गांवों की पंचायतों को सौंपे विकास कार्यों की ग्रांटों के चैक !!

इस फोटो में भी विधायक डा. अमनदीप एक गांव की पंचायत को विकास कार्यों के लिए चैक सौंप रही हैं। (छाया: डैस्क)

मोगा, 10 जनवरी (मुनीश जिन्दल) :

विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डा. अमनदीप कौर अरोड़ा द्वारा शुक्रवार को विभिन्न गांवों की पंचायतों को विभिन्न विकास कार्यों के लिए ग्रांट के चैक भेंट किए गए। इस मौके पर विधायक डा. अमनदीप ने बताया कि आज गांव मंगेवाला, निधावाला, चोटियां कलां, सलहीना आदि गांवों के विकास कार्यों को पहल के आधार पर करवाने तथा गांवों को, शहरों जैसा बनाने के लिए पंजाब की भगवंत मान सरकार द्वारा लाखों रुपए की ग्रांट के चैक पंचायतों को सौंपे गए हैं। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास को बुलंदियों पर लेकर जाने के लिए राज्य सरकार की और से फंडों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार लोगों की सेवा के लिए हर समय प्रयासरत है। उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर उनको किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो उनके ध्यान में लाया जाए। ताकि उसका पहल के आधार पर हल किया जा सके। उन्होंने गांवों की पंचायतों को भी विकास कार्यों को पूरी तनदेही व पार्टीबाजी से ऊपर उठकर करवाने को प्रेरित किया। इस मौके पर विभिन्न गांवों की पंचायतों ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, विधायक डा.अमनदीप अरोड़ा का गांवों के विकास कार्यों के लिए सौंपी ग्रांट के चैक के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर विभिन्न गांवों के पंच, सरपंच, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व वालंटियर मौजूद थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!