मोगा 27 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
आइये, पहले आप जरा एक नजर इस वीडियो पर डालें :
स्थान : DC कॉम्प्लेक्स के साथ लगते किंगवाह रजवाहे के नजदीक। समय, दोपहर 1:30 बजे। अभी अभी आपने अपनी स्क्रीन पर विधानसभा हल्का मोगा की विधायक डॉ अमनदीप कौर अरोड़ा को एक उदघाटन करते देखा है। इस मौके पर उनके साथ नगर निगम मेयर बलजीत चन्नी, पार्टी के जिला सचिव प्यारा सिंह बधनी, मार्किट कमेटी मोगा के चेयरमैन हरनेक सिंह रोडे, पार्षद काला बजाज सहित अन्य अनेक पार्षद व गांवों के सरपंच मौजूद थे। ये प्रोजेक्ट, जिसका कि उद्घाटन विधायक साहिबा ने किया है, इस प्रोजेक्ट पर 25 करोड़ रु की लागत आएगी। व पिछली बार इस प्रोजेक्ट पर उस समय की तत्कालीन सरकार द्वारा वर्ष 1980 में खर्च किया गया था।
क्या है, ये सारा प्रोजेक्ट ? इसके क्या फायदे हैं ? इस संबंधी विधायक डाक्टर अमनदीप कौर अरोड़ा ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
पार्टी के जिला सचिव, प्यारा सिंह बधनी ने भी इस मौके पर मीडिया से बातचीत की।