
मोगा, 30 जनवरी (मुनीश जिन्दल)
जिला मोगा और बरनाला के 36 पटवारियों का प्रशिक्षण पूरा हो गया है, और वे जल्द ही फील्ड में नियुक्त किए जाएंगे। यह प्रशिक्षण जिला प्रशासनिक परिसर में स्थित स्टेट पटवार प्रशिक्षण स्कूल में दिया गया। डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने आज इन नव नियुक्त पटवारियों से मुलाकात कर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उन्हें बिना किसी दबाव के पारदर्शी तरीके से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) चारूमिता, एसडीएम मोगा सारंगप्रीत सिंह औजला, सहायक कमिश्नर (जनरल) हितेश वीर गुप्ता, जिला राजस्व अधिकारी लक्षे कुमार गुप्ता, स्टेट पटवार प्रशिक्षण स्कूल मोगा के प्रिंसिपल राम सिंह (सेवानिवृत्त एसडीएम) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल ने प्रशिक्षित पटवारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको जो जिम्मेदारी सौंपी जा रही है, उसे पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार और जिला प्रशासन का जो भी कार्य जमीनी स्तर से शुरू होता है, वह पटवारी स्तर से ही शुरू होता है। उन्होंने चेताया कि जानबूझकर की गई गलती क्षम्य नहीं होती, इसलिए अपने पूरे कार्यकाल में ऐसी गलती न करें। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और मेहनत का रास्ता कठिन जरूर होता है, लेकिन इससे मिलने वाला सुकून सबसे अधिक होता है। लोगों के लिए ईमानदारी से किया गया काम हमेशा आपकी प्रतिष्ठा को बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में पटवारियों के पास “जमाबंदी” एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जिसकी देखभाल सुव्यवस्थित तरीके से की जानी चाहिए।

डिप्टी कमिश्नर ने निर्देश दिए कि नियमों से बाहर जाकर कोई भी कार्य न किया जाए और अपने-अपने हलकों के गांवों के लोगों के साथ समन्वय बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के हर कार्य की जानकारी रखना आपकी पहचान को और मजबूत करेगा। पटवारियों को सलाह दी कि वे राजस्व और जमाबंदी से संबंधित अध्यायों को रोजाना पढ़ने की आदत डालें, जिससे उनके काम की गति और दक्षता में सुधार होगा।

