logo

श्री बगलामुखी अखंड महायज्ञ में, मां के भक्तों ने हाजरी लगवा लिया आशीर्वाद !!

श्री बगलामुखी अखंड महायज्ञ में, मां के भक्तों ने हाजरी लगवा लिया आशीर्वाद !!

मोगा 3 फरवरी (मुनीश जिन्दल)

कोटकपूरा रोड स्थित मां बगलामुखी यज्ञशाला में चल रहे श्री बगलामुखी अखंड महायज्ञ की पूर्णाहुति रविवार, बसंत पंचमी को डाली गई। इस मौके पर विशेष तौर पर उपस्थित यूथ अग्रवाल सभा के प्रधान रिशु अग्रवाल, पार्षद भरत गुप्ता  ने मिलकर यज्ञ की पूर्णाहुति डाल मां बगलामुखी का आशीर्वाद लिया। इस मौके पर आचार्य नन्दलाल शर्मा ने कहा कि इस पवित्र महायज्ञ में दूर दराज से पहुंचकर, श्रद्धालुओं ने आहुतियां डाली हैं। 24 घंटे चले इस अखंड महायज्ञ का पूर्ण फल श्रद्धालुओं को मिला है। उन्होंने आगे कहा कि मां बगलामुखी इस कलयुग की एक महान शक्ति है। जो हर प्रकार के दुख, दरिद्र, कष्टों का नाश करती है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार यहां, मां बगलामुखी यज्ञशाला में प्रत्येक वीरवार भी हवन यज्ञ का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर पवन कुमार, यश मित्तल, अनिल कुमार, महेश बंसल, अमन मदान, श्याम मंगा सहित अन्य अनेक श्रद्धालु उपस्थित थे।

administrator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!