
मोगा 8 फरवरी (मुनीश जिन्दल)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत पर भाजपा के जिला मोगा के प्रधान डॉक्टर सीमांत गर्ग ने ‘मोगा टुडे न्यूज़’ की टीम से खास एवं एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान जहां पार्टी की इस बड़ी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सराहना की, वहीं वे विरोधियों को भी आड़े हाथों लेना नहीं भूले।

डा. सीमान्त ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी, लोगों से किए अपने वादों को पूरा करती है। जिसके चलते उन्होंने उम्मीद जताई कि 8 मार्च से ही पार्टी अपने वादों को पूरा करना शुरू कर देगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रत्येक वर्ग को, खासकर बीपीएल परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सदैव प्रयासरत रहती है।

इसके इलावा जिला अध्यक्ष डा. सीमान्त ने पार्टी के कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए, उन्हें इसी प्रकार लग्न से लगे रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं है, जब 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव में, राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।